MP News: मध्य प्रदेश के एक आईपीएस ने क्यों लगाई 21 किमी की दौड़, वजह जानकर आप भी वाह-वाह कहेंगे
MP News: आईपीएस विवेक राज सिंह मीटिंग में भाग लेने सुबह-सुबह छतरपुर से पन्ना जा रहे थे. सुबह 6 बजे पन्ना जिले की सीमा पर केन नदी के पुल पर पहुंचते ही वह अपनी गाड़ी से उतर गए और दौड़ना शुरू कर दिया.
जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर के डीआईजी विवेक राज सिंह (IPS Vivek Raj Singh) फिल्म पुष्पा वाले फायर से कम नहीं हैं. वे इतने फिटनेस फ्रीक (Fitness Freak) हैं. उन्हें जब भी और जहां भी मौका मिलता है वो दौड़ने लगते हैं. अभी उनकी छतरपुर से पन्ना ( Chatarpur to Panna) के बीच 21 किलोमीटर की दौड़ का वीडियो वायरल हो रहा है.
बताया जाता है कि आईपीएस विवेक राज सिंह जरूरी मीटिंग में भाग लेने सुबह-सुबह छतरपुर से पन्ना की ओर जा रहे थे. सुबह 6 बजे पन्ना जिले की सीमा पर केन नदी के पुल पर पहुंचते ही वह अपनी गाड़ी से उतर गए और दौड़ना शुरू कर दिया. अब उनका यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लोग फिटनेस को लेकर उनकी दीवानगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वायरल वीडियो बुधवार सुबह का है, जब वे विभागीय मीटिंग के लिए पन्ना जा रहे थे. इसी दौरान पन्ना जिले की सीमा मड़ला केन नदी के पुल पर पहुंचते ही अपनी गाड़ी से उतर कर दौड़ना प्रारंभ किया. करीब 21 किलोमीटर तक दौड़ते हुए डीआईजी विवेक राज सिंह पन्ना पहुंचे. ये दूरी भी उन्होंने महज ढाई घंटे में पूरी की.
इस बारे में डीआईजी विवेक राज सिंह ने मीडिया को बताया कि वह अपने व्यस्ततम समय के बीच भी फिटनेस को खास अहमियत देते हैं.कितनी भी व्यस्तता हो व्यायाम के लिए समय निकालते हैं.ऐसा करने से दिमाग भी हर समय एक्टिव रहता है. उन्होंने सभी लोगों से रोज वर्कआउट करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें
MP News: टीकमगढ़ में 11 दिन बाद कब्र से निकाला गया मां-बच्चे का शव, पिता ने लगाया है यह आरोप