MP News: सरकार घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ और विमुक्त जाति के बच्चों की कल्याणकारी योजनाएं बनाती है. लाभ पहुंचाने के लिए लाखों करोड़ खर्च करती है. लेकिन हकीकत धरातल से कोसों दूर है. अधिकारियों और कर्मचारियों की गड़बड़ी के चलते वंचित हक से महरूम होते दिखाई दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी भोपाल के बैरसिया का है. विमुक्त जाति के छात्रावास से दुखभरी खबर सामने आई हैं. छात्रावास में रहने वाले मासूम बच्चों ने मीडिया के सामने दर्द बयां किया.


विमुक्त जाति के छात्रावास में अव्यवस्था की शिकायत


उन्होंने बताया कि पीने के पानी की टंकी कई वर्षों से साफ नहीं हुई है. छात्रावास के बच्चे कैंपस से बाहर लगे हैंड पंप में पानी पीने को मजबूर हैं. सफाई नहीं होने से छात्रावास के पानी की टंकी में कीड़े पड़ गए हैं. टंकी दिखाई देती है लेकिन टोटी में पानी नहीं आता. बच्चों ने रोस्टर के मुताबिक महीनों से खाना नहीं खाया है. महाशिवरात्रि पर भी छात्रावास के बच्चों को खीर पूरी खाने को नहीं मिली. आरोप है कि टीचर और अधीक्षक विमुक्त जाति के बच्चों को सुविधाओं से वंचित कर रहे हैं.


MP Scholarship: मध्य प्रदेश में OBC छात्र मैट्रिक के बाद कैसे उठाएं स्कॉलरशिप का लाभ? जानें सब कुछ


पालकों ने लगाए अधीक्षक और टीचर पर गंभीर आरोप


पालकों का आरोप है कि टीचर नीलेश सक्सेना रोज रात को शराब पीकर बच्चों को मारता है. नीलेश सक्सेना छात्रावास के अधीक्षक योगेश सक्सेना का रिश्तेदार है. बच्चों और पालकों की मांग है कि छात्रावास से अधीक्षक योगेश सक्सेना हटाया जाए. इस मामले में बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन का कहना है कि शिकायत मिली है. संबंधित विभाग के अधिकारी को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया गया है. किसी तरह की गड़बड़ी या किसी टीचर की गलत बात सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी. 


MP News: रोजगार आधारित पाठ्यक्रमों पर मध्य प्रदेश सरकार का जोर, इंटर्नशिप के लिए डिजाइन होगा कोर्स