MP ITI Admission: एमपी के इन संस्थानों में 11 जुलाई से ITI में एडमिशन, जानें- इसमें करियर की संभावनाएं?
MP ITI Admission 2024: 10-12वीं पास स्टूडेंट्स जल्दी रोजगार हासिल करना चाहते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए आईटीआई का कोर्स एक बेस्ट ऑप्शन हैं, जिसके जरिये प्राइवेट और सरकारी नौकरी कर सकते हैं.
Madhya Pradesh ITI Admission 2024: हाई स्कूल उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए निजी और शासकीय क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है. देवास जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं देवास, सोनकच्छ, हाटपीपल्या, कन्नौद, कांटाफोड़ और टोंकखुर्द (आईटीआई) में द्वितीय चरण में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य 11 जुलाई से शुरू होगा.
आईटीआई में प्रवेश के लिए 10वीं पास इच्छुक विद्यार्थी WWW.DSD.MP.GOV.IN की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र ऑनलाइन मोड में ही अपनी सब्जेक्ट चॉइस भी मेंशन कर सकते हैं. देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि हाई स्कूल उत्तीर्ण विद्यार्थी आईटीआई कॉलेज से नई ट्रेड सोलर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) और मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है. इन ट्रेडों में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे.
इन शॉर्ट टर्म कोर्स में रोजगार के अवसर
प्रशिक्षण पश्चात अच्छा प्रदर्शन पर कंपनी में ही अप्रेंटिस और रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे. आईटीआई में ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, फिटर, मैकेनिकल मोटर व्हीकल, रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग(आरएसी), मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, मैकेनिकल इलेक्ट्रानिक्स में दो वर्ष का प्रशिक्षण और कंप्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट(कोपा) का कोर्स करवाया जाता है.
इसके अलावा कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेंटेनेस, वेल्डर, कारपेंटर, फैशन डिजाइनिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है. आईटीआई में सभी वर्ग के स्टूडेंट्स को पात्रतानुसार स्कालरशिप सुविधा और प्रशिक्षण के बाद विभिन्न उद्योगों से अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध हैं. आईटीआई पास करने के बाद शासकीय और निजी क्षेत्रों में रोजगार और स्व रोजगार के अवसर मिलेंगे.
मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रोजगार हासिल करने के लिए एक बड़ा मध्यम है. इस प्रशिक्षण के बाद रेलवे, बिजली विभाग, फैक्ट्री में नौकरी हासिल करने के कई अवसर भी प्राप्त होते हैं. इसके अलावा खुद के कारखाने संचालित करने के लिए भी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सरकार की ओर से आर्थिक मदद बैंक के माध्यम से ऋण के रूप में की जाती है. प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होता है.
ये भी पढ़ें: MP Train: रेल यात्री ध्यान दें! इन तारीखों में नही चलेंगी 33 ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले देखें लिस्ट