MP: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! 3 महीने और चलेगी जबलपुर-कोयंबटूर वीकली स्पेशल ट्रेन, रिजर्वेशन शुरू
Jabalpur: जबलपुर से कोयंबटूर जाने वाली वीकली स्पेशल ट्रेन 31 मार्च 2023 तक चलेगी. वहीं कोयंबटूर से जबलपुर आने वाली वीकली स्पेशल ट्रेन भी तीन अप्रैल 2023 तक चलती रहेगी.
![MP: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! 3 महीने और चलेगी जबलपुर-कोयंबटूर वीकली स्पेशल ट्रेन, रिजर्वेशन शुरू MP Jabalpur-Coimbatore weekly special train run three more months reservation started MP: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! 3 महीने और चलेगी जबलपुर-कोयंबटूर वीकली स्पेशल ट्रेन, रिजर्वेशन शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/bcbdaf6a370b74267c1eb30030dff3e81672387906456449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: रेल यात्री कृपया ध्यान दें.नए साल में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर और 02197कोयंबटूर-जबलपुर वीकली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को तीन महीने और चलाने का निर्णय लिया गया है. इस स्पेशल रेलगाड़ी के विस्तारित होने पर पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर,नरसिंहपुर,गाडरवारा, पिपरिया,इटारसी और हरदा स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा.विस्तारित अवधि के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन भी स्टार्ट हो गया है.
31 मार्च 2023 तक चलेगी जबलपुर से कोयंबटूर जाने वाली वीकली स्पेशल ट्रेन
पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय द्वारा बताया गया कि जबलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान कर कोयंबटूर जाने वाली गाड़ी संख्या 02198 वीकली स्पेशल ट्रेन 31 मार्च 2023 तक चलेगी.वहीं कोयंबटूर से प्रत्येक सोमवार को प्रस्थान कर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 02197 वीकली स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल 2023 तक चलती रहेगी.इससे पहले गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 30 दिसम्बर 2022 तक और गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 2 जनवरी 2023 तक निर्धारित थी.
गरीब रथ में अतिरिक्त कोच
पश्चिम मध्य रेल (पमरे) मुख्यालय द्वारा बताया गया कि है कि नए साल में यात्रियों के दबाव को देखते हुए पूर्णतः एसी गरीबरथ ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है.गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीबरथ ट्रेन में शनिवार 31 दिसम्बर 2022 को एक अतिरिक्त वातानुकुलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है.इससे मुम्बई की तरफ जाने वाले रेलयात्रियों को वातानुकुलित तृतीय श्रेणी की अतिरिक्त 78 बर्थ की सुविधा मिलेगी.
डिवाइस से लोको पायलटों को मिलेगी राहत
बताते चलें कि पश्चिम मध्य रेल जबलपुर ने ट्रेन में फॉग सेफ्टी डिवाइस भी लगाया है. जिससे घने कोहरे में भी आपकी ट्रेन लेट नहीं होगी. ठंड के सीजन में कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पर दूर-दूर तक धुंध ही धुंध नजर आती है. ऐसे में ड्राइवरों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस डिवाइस से लोको पायलटों को बहुत राहत मिलेगी. भोपाल रेल मंडल को 291 डिवाइस दिए गए. कोटा रेल मंडल को 403 डिवाइस दी गई है. इस तरह डब्ल्यूसीआर में 1032 डिवाइस वर्किंग है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)