Jabalpur Weather Update: मध्यप्रदेश के जबलपुर में ठंड ने फिर जोर पकड़ लिया है. उत्तरी हवाओं ने जबलपुर शहर को एक बार फिर शीतलहर की चपेट में ला दिया है. यहां बुधवार की रात तापमान एक बार फिर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. अनुमान है कि अगले एक-दो दिन में सर्दी और जोर पकड़ेगी. यहां न्यूनतम और अधिकतम और दोनों तापमान में गिरावट आई हैं. 


बुधवार की रात को  7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ तापमान
जबलपुर में बुधवार की रात को तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम है. इसी तरह अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में तापमान और नीचे जा सकता है. शुक्रवार से पश्चिम विक्षोभ के प्रभावी होने का पूर्वानुमान है. जिससे बादल छा सकते हैं.


मंगलवार की रात को 9.1 डिग्री दर्ज किया गया था दर्ज 
मौसम कार्यालय के अनुसार मंगलवार की रात को न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था,जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा.9 दिन बात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया था.सुबह के समय नमी 63 प्रतिशत व शाम को नमी 46 प्रतिशत दर्ज की गई.


उत्तरी हवाओं की रफ्तार दिन भर परिवर्तित होती रही
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं की रफ्तार दिन भर परिवर्तित होती रही. सुबह से दोपहर तक तेज हवा चल रही थी. शाम को हवा की रफ्तार 2 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई. जबलपुर के मौसम केन्द्र प्रभारी बीजू जॉन जैकब के अनुसार बुधवार को यहां अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से कम रहे. अगले दो दिन तक यही स्थिति रहेगी, जिसके बाद तापमान में उछाल आएगा.


बीते 10 वर्षों के आंकडों को देखा जाए तो सबसे कम 3.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 28 दिसंबर 2018 को रहा. जैकब के अनुसार जबलपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1902 में दिसंबर महीने में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


जम्मू कश्मीर,लद्दाख के ऊपर बन रहे एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी राज्यों में जहां बर्फबारी होगी. वहीं मध्य प्रदेश सहित मैदानी राज्यों में बादल छाएंगे. अनुमान है कि 9 दिसंबर से आसमान में फिर बादल सक्रिय होंगे.


Khandwa Crime: ओंकारेश्वर में 10 साल की मासूम से रेप की कोशिश! 40 लोगों को पकड़ चुकी है पुलिस, नहीं मिला आरोपी