MP Corona Update: स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों से मांगी कोरोना के लिए रिजर्व बेड की जानकारी, की ये अपील
Jabalpur News: कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए से जबलपुर (Jabalpur) के निजी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में एक मीटिंग भी बुलाई.
Jabalpur News: कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट से निपटने के लिए जबलपुर (Jabalpur) के निजी अस्पतालों को भी अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए है. स्वास्थ्य विभाग ( Health Department) ने निजी अस्पतालों को कोरोना के लिए उपलब्ध बेड की संख्या भी बताने को कहा है. इसके साथ ही जिले के सभी ऑक्सीजन प्लांट की भी बारीकी से जांच की जा रही है.कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आईएमए (IMA) के पदाधिकारियों और निजी अस्पतालों संचालकों की बैठक बुलाई.
सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने की ये अपील
सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा (CMHO Dr. Sanjay Mishra) ने उनसे संभावित चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने की अपील. वहीं,असली चिंता प्रिकॉशन डोज को लेकर है. जबलपुर जिले में अभी तक सिर्फ 28 फीसदी लोगों ने प्रिकॉशन डोज ली है. केंद्र और राज्य शासन के सतर्कता बरतने के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के नये वेरियंट बी एफ.7 ( Bf7) की संभावित चुनौती को देखते हुए सेठ गोविंद दास जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सजंय मिश्रा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और निजी अस्पताल के संचालकों की बैठक ली.
सीएमएचओ डॉ संजय ने ये कहा
बैठक में डॉ मिश्रा ने आईएमए के पदाधिकारियों और निजी अस्पताल संचालकों से कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए हर हाल में तैयार रहने और सहयोग करने की अपील की. उन्होंने निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा. डॉ मिश्रा ने निजी अस्पताल संचालकों को आश्वस्त किया कि शासन से जो भी सहयोग की अपेक्षा है,उसे पूरा किया जाएगा.मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिश्रा ने कहा दोहराया कि इससे पहले भी कोरोना की लहरों में आपसी सहयोग और कठिन परिश्रम से जन समुदाय को संक्रमण से सुरक्षित रखने में सफल हुये हैं. संभावित चुनौती का भी आपसी सामंजस्य स्थापित कर डटकर मुकाबला करेंगें.
बैठक में ये लोग थे मौजूद
बैठक में जिला स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन डॉ राजकुमार चौधरी, डीएचओ डॉ डी जे मोहंती, डीआईओ डॉ एस एस दाहिया, नोडल अधिकारी डॉ आदर्श विश्नोई, आईएमए के पदाधिकारी डा अमेंद्र पांडेय , डा अविजित विश्नोई , डा नचिकेत पांसे, डा यश श्रीवास्तव, डॉ. बबन अहलूवालिया, डॉ. स्पर्श नायक, डॉ. जतिंद्र धीरावनी और जिला मीडिया अधिकारी अजय कुरील उपस्थित थे.
MP News: खाने का बिल सरकारी खजाने से अदायगी का मामला, जीतू पटवारी के खिलाफ BJP लेगी लीगल एक्शन