एमपी के जबलपुर में मां बेटे ने एक साथ किया सुसाइड, सामने आई ये बड़ी वजह
Jabalpur News: मां-बेटे ने घर के अंदर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग महिला अपने छोटे बेटे के साथ किराए के मकान में रहती थी.

Jabalpur News: जबलपुर के घमापुर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बुजुर्ग मां और उसके जवान बेटे के शव अलग अलग कमरों में फांसी के फंदे पर लटके मिले.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग महिला अपने छोटे बेटे के साथ किराए के मकान में रहती थी
फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि आस पड़ोस और रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है. जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा हो जाएगा. आर्थिक तंगी भी हो सकती है वजह. बड़े भाई के मुताबिक छोटा भाई था बेरोजगार.
बड़े बेटे विनोद का कहना है कि उसका छोटा भाई अजय कोई काम धाम नहीं करता था. आए दिन पैसों को लेकर उसका मां से विवाद भी होता रहता था.पुलिस इस एंगल पर भी कांच कर रही है कि कहीं आर्थिक तंगी के चलते तो मां बेटे ने ये कदम नहीं उठाए
ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला
घमापुर थाना प्रभारी सतीश गंधवान के मुताबिक 60 वर्षीय माया अपने छोटे बेटे अजय के साथ किराए के मकान में रहती थी. जबकि बड़ा बेटा अपने परिवार के साथ अधारताल में रहता था. मंगलवार की सुबह जब बड़े बेटे ने छोटे भाई को कई बार फोन लगाया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.
बाद में पड़ोसियों ने जानकारी दी कि मां बेटे दोनों ही आज सुबह से घर के बाहर नहीं निकले और दरवाजा अंदर से बंद है. जिसके बाद बड़े बेटे ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर दोनों शवों को बाहर निकाला. इस लोमहर्षक घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. मां बेटे की एक साथ अर्थी उठती देख लोगो की आँखें नम हो गईं.
(अमरजीत खरे की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसले, अविरल नर्मदा, पशुपालन विकास समेत इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























