MP Congress News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और विकेट आज गुरुवार (8 फरवरी) को गिर गया. राज्य के पूर्व महाधिवक्ता और कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष शशांक शेखर ने भोपाल में बीजेपी की सदस्यता ले ली. वहीं, जबलपुर में महापौर जगत बहादुर सिंह के बीजेपी में जाने से कांग्रेसी आग बबूला हो गए है. जबलपुर में कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता जगत बहादुर सिंह अन्नू के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और एक के बाद एक विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है.


यहां बता दीजिए कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के खेमे के कई नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. शुरुआत जिला पंचायत सदस्य और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रही एकता ठाकुर से हुई. इसके बाद बुधवार (7 फरवरी) को जबलपुर में नगर कांग्रेस के अध्यक्ष और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु ने भी बीजेपी का दामन थाम कर धमाका कर दिया. आज गुरुवार (8 फरवरी) को राज्य के पूर्व महाधिवक्ता और कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष शशांक शेखर ने भी बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ले ली.






बहादुर सिंह अन्नू के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं
दरअसल, नगर निगम के महापौर और कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस में आग लगी हुई है. कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता लोग बहादुर सिंह अन्नू के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. एक के बाद एक विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. ताजा मामला नगर निगम परिसर में बने महापौर निवास का है, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने महापौर की नेम प्लेट पर कालिख पोत दी. 


'धोखा देकर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पार्टी बदल ली'
इसके साथ ही उनके घर के बाहर जमकर नारेबाजी भी की गई. हालांकि, इस दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु अपने घर पर मौजूद नहीं थे. कांग्रेस नेता तेजराम भगत का आरोप है कि जिस पार्टी ने उन्हें शरण दी और जिन लोगों ने उन्हें महापौर के पद तक पहुंचाने के लिए संघर्ष किया, उन सभी को धोखा देकर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पार्टी बदल ली. निजी स्वार्थ और राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते जगत बहादुर ने कांग्रेस के साथ गद्दारी की है.


प्रतीकात्मक रूप से तर्पण भी किया
इसके अलावा कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने नर्मदा तट गौरीघाट में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु का प्रतीकात्मक रूप से तर्पण भी किया. इसके अलावा उनके चित्र पर कालिख भी पोती गई.सेवादल के नगर अध्यक्ष सतीश तिवारी ने कहा कि जगत बहादुर सिंह अन्नु का तर्पण कर पार्टी ने उनसे मुक्ति प्राप्त कर ली.


ये भी पढ़ें: MP News: नरेंद्र तोमर, शिवराज चौहान, प्रह्लाद पटेल और रीति पाठक लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? चर्चाएं तेज