Jabalpur News: जबलपुर में नवरात्र उत्सव की धूम चल रही है. लोग देर रात तक दुर्गा प्रतिमाओं और झांकियां को देखने के लिए निकल रहे हैं. इन्हीं लोगों में कुछ ऐसे भी असामाजिक तत्व हैं जो लोगों को केवल परेशान करने के लिए सड़कों पर निकल रहे हैं. ऐसे ही लोगों को बीती रात पुलिस ने उनके ही अंदाज में सबक सिखाया. उनसे बीच सड़क पर उठक-बैठक भी लगवाई गई. पुलिस की इस कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


 






पुंगी बजाने वालों की पुलिस ने बजाई पुंगी


जबलपुर की सड़कों पर कर्कश आवाज निकालने वाले उपकरण (पुंगी) से लोगों को परेशान करने वालों की मंगलवार की रात पुलिस ने पुंगी बजा दी. पुलिस ने ऐसे बदमाश युवकों से आपस में ही एक-दूसरे के कान में पुंगी बजवाई. पुलिस द्वारा शहर में जगह-जगह ऐसे युवाओं को पकड़कर उनके ही कान में तेज आवाज वाली पुंगी बजवाई गई और उन्हें सबक सिखाया गया.


नशेड़ियों का उतारा नशा


दरअसल, सड़कों पर दुर्गा प्रतिमाओं को देखने के लिए निकलीं महिलाओं के पास जाकर ऐसे युवक पुंगी से जोर से आवाज निकालते हैं, जिससे महिलाएं डर जाती हैं. पुलिस के इस अभियान के दौरान कुछ युवक शराब के नशे में भी मिले. कई जगह सड़क किनारे कार खड़ी कर युवकों की टोली शराब पीते मिली, जिन्हें सड़क पर ही  उठक-बैठक करवाकर पुलिस ने उनका नशा उतारा.


एक्शन को लेकर क्या बोली पुलिस


इस कार्रवाई को लेकर गोरखपुर ज़ोन के सीएसपी तुषार सिंह के कहा कि दुर्गोत्सव व दशहरा पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए देर रात तक पुलिस सड़कों पर घूम रही है. इस दौरान लार्डगंज, सदर समेत अन्य क्षेत्रों में बदमाश युवकों की ऐसी टोली मिली, जो बाइक पर फर्राटा भरते हुए महिला श्रद्धालुओं के करीब जाकर कान में पुंगी बजाकर भाग रहे थे, जिनके खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया.


यह भी पढ़ें:


MP News: उदित राज के राष्ट्रपति पर बयान से भड़की बीजेपी, नरोत्तम मिश्रा ने बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग का मेंबर


MP News: भिंड में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अपमान, आंखें ही चुरा ले गए चोर