MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलटने से जबलपुर के खजरी खिरिया इलाके में आज सुबह अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. दुर्घटना में कई बच्चों को चोट आई. निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कुछ बच्चों को घर भेज दिया गया. दरअसल, यह बस आस-पास के गांव से बच्चों को लेकर अमन नगर में संचालित ब्लेसिंग किड्स पब्लिक स्कूल की तरफ जा रही थी. तभी पिपरिया के बनिया खेड़ा के समीप साइकिल सवार युवक को बचाने के चक्कर में बस चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और बस पलट कर खेत में जा गिरी.

लोगों ने लगाया ड्राइवर पर आरोप
इस हादसे में स्कूल के दर्जनभर बच्चे घायल हुए हैं. हादसे के वक्त स्कूल वैन में 18 से 20 बच्चे सवार थे. जिन्हें चालक आस-पास के गांव से लेकर स्कूल जा रहा था. हादसे की सूचना पाकर बड़ी तादाद में क्षेत्रीय जन जमा हो गए और आनन-फानन में बच्चों को बस से बाहर निकाल कर उन्हें अस्पताल की ओर रवाना किया गया. राहुल पटेल (स्थानीय नागरिक) का कहना था कि बस चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और उसी के चलते यह गंभीर हादसा हुआ है. लोगों की मानें तो स्कूल की बस काफी खराब हो चुकी थी. बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन के द्वारा उसमें सुधार कार्य कराने के बजाय उसी हाल में ही बच्चों को ढोया जा रहा था.


Jabalpur News: आयुष्मान योजना फर्जीवाड़ा में आरोपी डॉक्टर दंपति गिरफ्तार, हॉस्पिटल का किया गया लाइसेंस रद्द


पुलिस ने शुरू की जांच
दुर्घटना में घायल छात्रा काजल पटेल और अंशिका पटेल के मुताबिक सड़क में किसी लड़के के अचानक बस के सामने आ जाने से वह बहकर पलट गई. हादसे के शिकार हुए स्कूली बच्चों को समीप के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल किसी भी स्कूली बच्चे को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई है. अधारताल पुलिस ने घायल बच्चों के बयान लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है.


MP News: मध्य प्रदेश के इन जिलों में बाढ़ से नहीं मिलेगी राहत, फिर खुले बरगी डेम के गेट, बारिश का दौर भी शुरू