MP News: मध्य प्रदेश में तीन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. तीनों अधिकारी मुरैना, भोपाल और जबलपुर में महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ थे. तबादला सूची के मुताबिक सत्येंद्र धाकरे को मुरैना का नगर निगम आयुक्त बनाकर भेजा गया है. वर्तमान में सत्येंद्र धाकरे जबलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी थे. अब मुरैना में नगर निगम आयुक्त के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.


नगरीय विकास एवं आवास विभाग की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक मुरैना नगर पालिका निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान को भोपाल भेजा गया है. देवेंद्र सिंह चौहान भोपाल नगर पालिका निगम के अपरायुक्त बनाये गये हैं. उनका मूल पद मुख्य नगर पालिका अधिकारी का था. दूसरी तरफ भोपाल नगर पालिका निगम में सहायक आयुक्त के पद पर तैनात आनंद कुमार नई जिम्मेदारी दी गयी है.


नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय में सहायक संचालक के पद पर आनंद कुमार को भोजा गया है. नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपसचिव प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी कंपनी जबलपुर के पद पर किसी की पदस्थापना नहीं हुई है.


नगरीय निकाय के तीन अधिकारियों का हुआ तबादला


सरकार दो प्रमुख करणों से अधिकारियों के तबादले करती है. पहला कारण स्वेच्छा से तबादला होता है. दूसरा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से तबादला किया जाता है. नगरीय निकाय के तीनों अधिकारियों का ट्रांसफर प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से किया गया है. नगरीय विकास एवं आवास विभाग की तरफ से जारी आदेश में अधिकारियों को तत्काल प्रभार ग्रहण करने को कहा गया है. 


ये भी पढ़ें-


हर साल मानसून में MP के इस गांव का कट जाता है संपर्क, इस तरह से पानी को पार करते हैं लोग