Jabalpur Special Train: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि में विस्तार किया गया. इस रेलगाड़ी के आने-जाने के 26-26 फेरे बढ़ाए गए हैं. गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 07 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से चलती रहेगी. सात ही वापसी में गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 08 अक्टूबर 2022 से 01 अप्रैल 2023 तक प्रारम्भिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनस से गन्तव्य के लिए अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी.


समय-सारणी में मामूली संशोधन किया गया


केवल पश्चिम रेलवे के सूरत, वापी, बोरीवली और बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर गाड़ी के समय-सारणी में मामूली संशोधन किया गया है. गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल जबलपुर से अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलती हुई सूरत स्टेशन पर 10.17 बजे पहुंचकर, 10.22 बजे प्रस्थान, 11.34 बजे वापी स्टेशन पहुंचकर, 11.36 बजे प्रस्थान, 13.08 बजे बोरीवली स्टेशन पहुंचकर 13.10 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय 14.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से निर्धारित समय 17.20 बजे से 5 मिनट पूर्व 17.15 बजे प्रस्थान कर, 17.46 बजे बोरीवली पहुंचकर, 17.48 बजे प्रस्थान कर, 19.47 बजे वापी पहुंचकर, 19.49 बजे प्रस्थान कर, 21.13 बजे सूरत पहुंचकर, 21.18 बजे प्रस्थान कर, 22.58 बजे बड़ोदरा पहुंचकर, 23.08 बजे वड़ोदरा से अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी.


रेलवे ने दिशा-निर्देशों के पालन की सलाग दी


इससे पहले गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल को 30 सितंबर 2022 तक और गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01 अक्टूबर 2022 तक चलाने का निर्णय लिया गया था. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें.


Indore News: इंदौर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज का आगाज, पहले दिन मैचों पर बारिश फेर सकती है पानी, भारत का इस देश से मुकाबला


PM Modi Birthday: 'आज मैं मां के पास नहीं जा सका लेकिन...' जन्मदिन पर माता हीराबेन से मिलने नहीं जा सके प्रधानमंत्री तो कही ये बात