MP News: यात्रियों के खुशखबरी, बलसाड़-पुरी-बलसाड़ और ग्वालियर-गुना-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा रहेगी बहाल
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बलसाड़-पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस की सेवा बहाल रखने का निर्णय लिया है.
Jabalpur News: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 22909 और 22910 बलसाड़-पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस की सेवा बहाल रखने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 25 अगस्त 2022 को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 28 अगस्त 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए चलाई जाएगी.
बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल के रायगढ़-झरसुगुड़ा रेल खण्ड पर चौथी रेल लाइन जोड़ने के लिए हिमगिर स्टेशन पर किये जा रहे प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली गाड़ियों में गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 25 अगस्त 2022 को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 28 अगस्त 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई थी, जिसे बहाल करते हुए गाड़ी का परिचालन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.
ग्वालियर-बीना-ग्वालियर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की सेवा बहाल
रेल प्रशासन द्वारा 1 सितम्बर 2022 से ग्वालियर-बीना-ग्वालियर के मध्य अनारक्षित गाड़ी संख्या 01884 और 01883 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया है.
गाड़ी संख्या 01884 ग्वालियर-बीना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 01 सितंबर 2022 से प्रतिदिन ग्वालियर स्टेशन से 08.20 बजे प्रस्थान कर, 10.45 बजे शिवपुरी पहुँचकर, 10.50 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर, 13.25 बजे गुना पहुंचकर, 13.45 बजे गुना से प्रस्थान कर, 14.48 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 14.50 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 17.30 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01883 बीना-ग्वालियर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 2 सितंबर 2022 से प्रतिदिन बीना स्टेशन से 11.20 बजे प्रस्थान कर, 13.20 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 13.22 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 14.40 बजे गुना पहुंचकर, 15.00 बजे गुना से प्रस्थान कर, 17.27 बजे शिवपुरी पहुँचकर,17.32 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर, 22.35 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी.
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पनिहार, घाटीगांव, रेंहट, मोहाना, पाडरखेड़ा, खजरी, शिवपुरी, खोंकर, कोलारस, लुकवासा, बदरवास, रायसर, म्याना, तरावटा, गुना, माबन, पगारा, पीलीघाट, शाडोरागांव, रातीखेड़ा, अशोकनगर, हिनोता पीपलखेड़ा, ओर, रेंहटवास, पिपरईगांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली, कंजिया, सेमरखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों पर रुकेगी.
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 08 द्वितीय सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 10 कोच रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: