MP News:  जबलपुर में एक थप्पड़ की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. आरोपी ने दीपावली के समय खेत में एक लड़की को छेड़ने पर थप्पड़ मारने वाले युवक का कत्ल करके बदला लिया. जबलपुर के मझोली इलाके में 27 दिसंबर को लापता हुए युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस ने इस वारदात का खुलासा किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी शिवेश सिंह बघेल व एसडीओपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि मुख्य आरोपी लवकुश बर्मन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक कटंगी के बुड़ैली निवासी 19 वर्षीय अनिल बर्मन उर्फ भुल्लु 27 दिसंबर को घर से 15 किमी दूर चंडी मेला देखने सिलहटी में अपनी बहन के घर गया था. इसके बाद से अनिल का पता नहीं चल रहा था.


आरोपी ने ऐसे की थी हत्या


पिता राजू बर्मन ने 28 दिसंबर को मझौली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. 29 दिसंबर की शाम उसकी लाश सिलहटी से चार किमी दूर ढिरहा उमरिया गांव के पास खेत में झाड़ियों के किनारे मिली थी. उसके गले में जूते की लेस लिपटी थी. मझौली पुलिस ने सिलहटी गांव के चंडी मेले में आए दुकानदारों से पूछताछ की, तब पता चला कि अनिल बर्मन को आखिरी बार लवकुश बर्मन के साथ देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने लवकुश से कड़ी पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि दीपावली के समय खेत में एक लड़की को छेड़ने पर अनिल बर्मन ने उसे थप्पड़ मारकर अपमानित किया था. इस थप्पड़ का बदला लेने के लिए उसने अनिल की हत्या कर दी. गले में जूते की लेस इसलिए लपेट दी ताकि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो.


मेला देखने गया था युवक


पुलिस के मुताबिक लवकुश भी 27 दिसंबर को चंडी मेला देखने गांव के दोजी व माखन के साथ सिलहटी गांव गया था. वहीं पर अनिल मिला तो वे लोग शराब पिलाने के बहाने उसे अपने साथ लेकर गए. सिलहटी से चार किमी दूर ढिरहा उमरिया गांव के पास बैजनाथ विश्वकर्मा के खेत में बैठकर पहले उन्होंने शराब पी और फिर मारपीट कर उसके बाएं पैर के जूते की लेस खोलकर गला घोंट दिया था. तीनों आरोपी भी अनिल के गांव के हैं. लवकुश के साथ अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.


इसे भी पढ़ें :


मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण से जुड़ी अब आई है ये बड़ी खबर


MP News: मध्य प्रदेश में बजट को लेकर जनता से सुझाव मांग रही शिवराज सरकार, जानिए- भेजने का पूरा प्रोसेस