MP: जयराम रमेश बोले- 'हमारे लिए गहलोत-पायलट दोनों जरूरी', राजस्थान CM की भाषा पर जताया आश्चर्य
Madhya Pradesh News: राजस्थान के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अशोक गहलोत हमारे वरिष्ठ साथी हैं. उन्होंने कहा कि उनके कुछ शब्द अप्रत्याशित हैं.
Bharat Jodo Yatra News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश करते ही राजस्थान में आपसी फूट देखने को मिली है. राजस्थान के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) हमारे वरिष्ठ साथी हैं. साथ ही सचिन पायलट हमारे युवा नेता हैं. दोनों के बीच जो भी मतभेद हैं वह संगठन स्तर पर निपटाए जाएंगे. संगठन इस मामले का हल निकालने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए अशोक गहलोत भी जरूरी हैं और सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी जरूरी हैं. हालांकि जयराम रमेश ने अशोक गहलोत की भाषा शैली पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कुछ शब्द अप्रत्याशित हैं.
संगठन हल निकालने में जुटा
भारत जोड़ो यात्रा के साथ चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने राजस्थान में खड़े हुए सियासी बवाल पर कहा कि कांग्रेस संगठन इस मामले का हल निकालने में लगा हुआ है, लेकिन अशोक गहलोत के कुछ शब्द अप्रत्याशित हैं. उस पर मुझे भी आश्चर्य हुआ, लेकिन हम एक परिवार हैं और हमें अशोक गहलोत की भी जरुरत है और सचिन पायलट की भी जरूरत है. जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में 17 सालों से बीजेपी की सरकार है. साथ ही कहा कि सीएम शिवराज इन सड़कों को वाशिंगटन की सड़कों की तरह बताते हैं. उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि यह सड़कें हैं ही नहीं सड़क की जगह गढ्ढे ही नजर आते हैं.
सीएम शिवराज पर निशाना साधा
जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 77 दिन से वह भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा अलग-अलग प्रदेशों से होते हुए मध्य प्रदेश पहुंची है, लेकिन उन्हें अन्य प्रदेशों में सड़क पर इतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा. मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के बाद सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे देखने को मिले. उन्होंने कहा कि बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिले की सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जो पिछले 17 साल से प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं वह सड़कों को वाशिंगटन की सड़कों की तरह बताते हैं. उन्होंने पिछले 17 साल में कोई विकास नहीं किया.