MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बड़े धूमधाम से जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व मनाया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी सीएम हाउस में धूमधाम से श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया. सीएम ने इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर हम सब कन्हैया की भक्ति में लीन होकर आनंदित हों और अन्य सभी के आनंद की भी प्रार्थना करें. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण अनेक पर्व और त्योहार के कार्यक्रम दो साल नहीं हो सके लेकिन इस साल जन्माष्टमी पर्व हमें सब भूल कर आनंद होने का संदेश दे रहा है.


वैभवशाली भारत के लिए मिलकर करें काम
प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को वैभवशाली भारत के लिए मिलकर काम करना होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास परिसर में उत्तर प्रदेश के धामपुर से आमंत्रित पुष्पेंद्र चौहान और अमृता चौहान सहित अन्य कलाकारों ने नृत्य के कार्यक्रम और भक्ति गीत प्रस्तुत किए.


भजन संध्या में कई नेता व पदाधिकारी हुए शामिल
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, भोपाल की महापौर मालती राय, विधायक कृष्णा गौर, विधायक, निगम मंडल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, नागरिक और मीडिया प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर देर रात तक भजन सुने. इस मौके पर भगवान कृष्ण के लिए गाए गए भजन बड़ी देर भई नंदलाला, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की...और अन्य भजन मुख्यमंत्री निवास में रहे.


सीएम बोले- श्रीकृष्ण के संदेश पर चलेगी प्रदेश सरकार
कृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान ने अपने परिजनों के साथ पूजा-अर्चना की और सर्व-कल्याण की प्रार्थना की. वहीं,  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का दिन आनंद उल्लास और उत्साह का दिन है. भगवान श्रीकृष्ण ने यही संदेश दिया कि सज्जनों के लिए फूल से कोमल और दुष्टों पर वज्र से कठोर होना चाहिए. भगवान श्रीकृष्ण की नीति अनुसार जो भी प्रदेश की शांति व्यवस्था और सौहार्द से खिलवाड़ करेगा उसके लिए राज्य सरकार वज्र से कठोर होगी.


यह भी पढ़ें:


Indore News: फर्जी एडवाइजरी के नाम पर ठगी को अंजाम देने वाली महिला कंपनी संचालक गिरफ्तार, ऐसे करते थे धोखाधड़ी


Sehore News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 374 करोड़ की लागत से बना पुल, एक साल पहले ही CM शिवराज सिंह चौहान ने किया था लोकार्पण