इंदौर के 'बल्लाकांड' में आकाश विजयवर्गीय को क्लीन चिट, भड़के जीतू पटवारी, बोले- 'जिस केस ने PM मोदी...'
MP News: साल 2019 में इंदौर नगर निगम के अधिकारी पर तत्कालीन विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बल्ला उठा लिया था. इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसमें अब उन्हें क्लीन चिट मिल गई है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय को नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई के मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू परटवारी ने आकाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है.
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में साल 2019 में नगर निगम के अधिकारी द्वारा साफ सफाई व्यवस्था में ढिलाई बरतने को लेकर तत्कालीन इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया था. उस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारी पर बल्ला भी उठा लिया था. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें आकाश विजयवर्गीय सहित 10 लोगों को आरोपी बनाया गया था.
इनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि कोर्ट ने अब सभी नौ आरोपियों को बरी कर दिया है. इसमें आकाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल हैं. आकाश विजयवर्गीय के बरी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा, "जिस बल्लाकांड ने पीएम नरेंद्र मोदी का भी पारा चढ़ा दिया था, उस केस में इंदौर के बल्लेबाज को क्लीन चिट मिल गई."
कांग्रेस को तो किसी पर भी भरोसा नहीं- बीजेपी
प्रदेश बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के मुताबिक कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन हो गई है. इसी के चलते कांग्रेस के नेता हर मामले में राजनीति कर रहे हैं उन्हें तो किसी संस्था पर भी भरोसा नहीं रहा है. पटवारी के कार्यकाल में कार्यकर्ताओं से लेकर विधायक तक बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं, बावजूद इसके जीतू पटवारी अपने कार्यशैली बदलने को तैयार नहीं है.