Madhya Pradesh Job Alert: डॉक्टर हरी सिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर में तीन साल बाद नॉनटीचिंग पदों पर बड़े स्तर पर भर्ती की जा रही है. इसका नोटिफिकेशन भी 4 फरवरी को जारी कर दिया गया है. सागर यूनिवर्सिटी में 140 खाली पदों पर भर्ती होना है, जिसमें ग्रुप-ए, बी और सी के पद शामिल हैं. इनमें एग्जामिनेशन कंट्रोलर, लाइब्रेरियन, एग्जिक्यूटिव इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण पद भी शामिल हैं.
बता दें कि एग्जामिनेशन कंट्रोलर के पद के लिए बीते साल भी भर्ती प्रक्रिया की गई थी, जिसमें किसी का चयन नहीं होने के बाद दोबारा भर्ती की जा रही है.जबकि लाइब्रेरियन, पब्लिक रिलेशन अधिकारी, सेक्शन ऑफिसर सहित करीब 104 पदों के लिए यूनिवर्सिटी ने सितंबर-2019 में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी.
हालांकि, पिछले साल कुछ पदों को छोड़कर अधिकांश पद भरे नहीं जा सके थे. इसके बाद भर्ती प्रक्रिया ही निरस्त कर दी गई थी. कार्य परिषद ने सीनियर सिस्टम एनॉलिस्ट, लाइब्रेरियन डायरेक्टर, फिजिकल एजुकेशन सहित ग्रुप-ए के कुछ पदों को छोड़कर बाकी पदों की प्रक्रिया पूर्ण न होने के चलते निरस्त कर दिया था. कोर्ट से स्थगन आदेश हटने के बाद यह मामला ईसी में रखा गया था. अब जाकर नए सिरे से भर्ती की जा रही है. इन पदों के लिए 6 मार्च 23 से आनलाइन आवेदन की अंतिम डेट तय की गई है. वहीं आवेदकों के लिए डॉक्टर गौर विवि की वेबसाइट Website: www.dhsgsu.edu.in पर पूरी जानकारी उपलब्ध है.
प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भी भर्ती
यूनिवर्सिटी में नॉनटीचिंग के साथ ही टीचिंग पदों पर भी भर्ती की तैयारी की जा चुकी है. प्रोफेसर के करीब 94 और एसोसिएट प्रोफेसर के 53 पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए भी प्रशासन द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाना है. ऐसा होने से यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की कमी दूर की जा सकेगी. साथ ही एक साथ यदि 146 के लगभग प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर आएंगे तो विवि में पीएचडी की सीटें भी बढ़ेंगी. प्रोफेसर के अंडर में 8 और एसोसिएट प्रोफेसर के अंडर में एक साथ 6 रिसर्चर पीएचडी कर सकते हैं. इस हिसाब से विवि में पीएचडी की 1,070 सीट बढ़ जाएंगी. इसका सीधा फायदा यह होगा कि यहां रिसर्च काम बढ़ेंगे.