मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज, जूनियर डिवीजन (एंट्री लेवल) पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों, वे एमपी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में विस्तार में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mphc.gov.in


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सिविल जज के कुल 12 पदों को भरा जाएगा. यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन शुरू होंगे 29 दिसंबर 2021 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 27 जनवरी 2022.


योग्यता –


एमपी हाईकोर्ट के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. इस पद के लिए अगर आयु सीमा की बात की जाए तो कैंडिडेट की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु गी गणना 01 जनवरी 2021 से की जाएगी. बाकी योग्यता के विषय में विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस देखें या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


आवेदन शुल्क -


इन पदों के लिए सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1047 रुपए है. जबकि आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 647 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.


आवेदन करने के लिए एमपी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर अप्लाई करें. तय शुल्क भरें और एप्लीकेशन का प्रिंट जरूर निकालकर रख लें.


यह भी पढ़ें:  


Sarkari Naukri Alert: बिहार में Junior Resident के एक हजार से ऊपर पदों पर निकली भर्ती, ये है न्यूनतम योग्यता   


Chhattisgarh Forest Department Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन