(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर 'बम' को लेकर मजाक करना एक परिवार को पड़ा महंगा, छूट गई फ्लाइट
MP News: सुरक्षा अधिकारियों ने परिवार के सामान की गहन जांच की, यह जांच लंबे समय तक चली, जिसके कारण परिवार की फ्लाइट छूट गई. अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस को नहीं दी गई है.
Indore News: इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Devi Ahilyabai International Airport ) पर 'बैग में बम' को लेकर मजाक करना एक परिवार को भारी पड़ गया. एयरपोर्ट पर ऐसे मजाक के बाद तीन लोगों के एक परिवार को न केवल गहन पूछताछ से गुजरना पड़ा, बल्कि इसके लिए उन्हें लिखित माफी भी मांगनी पड़ी और इसके बाद ही उन्हें छोड़ा गया. यहां तक तो फिर भी ठीक था, लेकिन पूछताछ की इस लंबी कार्रवाई में उनकी फ्लाइट भी छूट गई.
क्या था पूरा मामला
हवाई अड्डे के निदेशक सीवी रवींद्रन ने बुधवार को कहा कि एक व्यक्ति सोमवार रात हवाईअड्डे पर पहुंचा और जब उसकी जांच की जा रही थी, उस दौरान उसने मजाक में कहा कि उसके बैग में बम है, जिसने हवाई अड्डे पर अधिकारियों को सतर्क कर दिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसकी और उसके सामान की गहन जांच की और उससे पूछताछ भी की.
जांच-पड़ताल में छूटी परिवार की फ्लाइट
वह शख्स अपनी पत्नी और अपनी बेटी के साथ यात्रा कर रहा था. पूछताछ के दौरान उसने अपने गैर जिम्मेदाराना रवैये के लिए माफी मांगी, उसके सामान में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया. अधिकारी ने कहा कि हालांकि इस कार्रवाई में उस परिवार की फ्लाइट छूट गई.
पुलिस को नहीं सौंपी गई मामले की जांच
वहीं हवाई अड्डे के पुलिस थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने कहा कि सीआईएसएफ के जवानों ने परिवार को एयरपोर्ट से जाने की अनुमति तभी दी जब उन्होंने लिखित में माफी मांगी. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच पुलिस को नहीं सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें:
MP Lumpi News: राजस्थान और गुजरात के बाद एमपी में लंपी वायरस का कहर, इंदौर के पशुओं में मिले लक्षण
MP News: मध्य प्रदेश में किसानों पर मौसम की मार, सोयाबीन की फसल पर येलो मोजेक का मंडराया खतरा