MP Politics: सिंधिया ने बताई 'तोप सरकार' की परिभाषा, कमलनाथ पर बरसते हुए याद दिलाई कांग्रेस छोड़ने की वजह
MP: एमपी में इन दिनों सीयासी बयानबाजी के तीर चल रहे हैं. दरसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सियासी हमला बोला था. वहीं अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन पर पलटवार किया है.
![MP Politics: सिंधिया ने बताई 'तोप सरकार' की परिभाषा, कमलनाथ पर बरसते हुए याद दिलाई कांग्रेस छोड़ने की वजह MP Jyotiraditya Scindia Retaliated Against Kamal Nath Know What He Said ann MP Politics: सिंधिया ने बताई 'तोप सरकार' की परिभाषा, कमलनाथ पर बरसते हुए याद दिलाई कांग्रेस छोड़ने की वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/084adb018abdaff878876dd7b33eebe71674271558393658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Politics: कांग्रेस के आरोपों पर अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) खुलकर सामने आ गए है. उन्होंने 15 महीने की कमलनाथ सरकार को तोप सरकार की संज्ञा देते हुए चार गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों में भ्रष्टाचार, तबादला उद्योग, माफिया राज और वादाखिलाफी शामिल है. वैसे तो केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कई बार कांग्रेस के तीखे हमलों पर भी शांत रहे, लेकिन इस बार उन्होंने भी तीखा पलटवार किया है.
कमलनाथ को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया जवाब
टीकमगढ़ में आम सभा को संबोधित के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर यह जवाब दिया कि किसी ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस में नहीं रहने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर तोप है तो फिर ग्वालियर, मुरैना के महापौर बीजेपी कैसे हार गई ? पूरा सवाल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़ा था और जवाब भी पूरी तरीके से तीखी राजनीतिक भाषा में दिया गया. हालांकि इस बयानबाजी के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से कमलनाथ को जवाब दे दिया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि कांग्रेस की 15 महीनों में तोप सरकार ने जो काम किए हैं. उसमें भ्रष्टाचार, तबादला उद्योग, वादाखिलाफी और माफिया राज शामिल है. उन्होंने यह भी लिखा है कि अच्छा रहा है कि तोप की परिभाषा में वो फीट नहीं हुए.
पहली बार सिंधिया ने भी लगाए गंभीर आरोप
यह पहला मौका है जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यक्तिगत आरोप पर गंभीर हमला बोला है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ही नहीं बल्कि पूरी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उनके द्वारा लगाए गए चार गंभीर आरोपों के कई मायने निकाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार में बड़ी संख्या में तबादले हुए थे. जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ सरकार में तबादला उद्योग चल रहा था.
मध्य प्रदेश कोंग्रेस के 15 महीनों की तोप सरकार का रेकार्ड:
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 20, 2023
1. तबादला उद्योग
2. वादाखिलाफ़ी
3. भ्रष्टाचार
4. माफिया-राज@OfficeOfKNath जी, अच्छा है आपकी इस “तोप” की परिभाषा में फ़िट नहीं हुआ।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाए ये आरोप
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कुछ रिश्तेदारों और करीबियों पर छापे के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगे. इसी के चलते सिंधिया ने भ्रष्टाचार का दूसरा आरोप लगाया. सिंधिया ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का भी गंभीर आरोप लगाया है. दरसल कांग्रेस की सरकार बनने से पहले यह वादा किया गया था कि 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा. शायद इसी वादाखिलाफी को लेकर सिंधिया ने कांग्रेस को घेरा है.
MP Politics: जाति जनगणना के समर्थन में आगे आए कमलनाथ, पुरानी पेंशन योजना पर किया यह वादा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)