Indore Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में शुक्रवार (8 फरवरी) को अपने कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर कैलाश विजवर्गीय ने दावा किया कि इंदौर लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार आठ लाख मतों से विजयी होगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार कोई भी हो, इंदौर में बीजेपी आठ वोटों से जीत हासिल करेगी.
दरअसल, शुक्रवार (8 फरवरी) कैबिनेट मंत्री कैलाश विजवर्गीय अपने कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. चुनाव जीतने के बाद उनका इंदौर एक विधानसभा में कार्यालय खुलना था, लेकिन किसी वजह से कार्यालय खुलने में देरी हो रही थी. कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मंच से सभा को संबोधित किया.
विजयवर्गीय ने इंदौर सीट को लेकर किया ये दावा
कैलाश विजयवर्गीय अपने भाषण और बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. कल जब वे आगामी लोकसभा चुनावों की बात कर रहे थे, तो मंच अपने संबोधन में आम चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि इंदौर लोकसभा सीट को बीजेपी 8 लाख से अधिक मतों से जीतेगी. उनके इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
बता दें, मध्य प्रदेश की 29 में से 25 सीटों पर बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. जबकि चार सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल नहीं है. जिनमें से इंदौर लोकसभा सीट भी एक है, इस सीट के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.
इंदौर सीट को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया यहां से हमारा लोकसभा प्रत्याशी कोई भी हो, लेकिन हम उसे आठ लाख मतों से विजयी बनाएंगे. वहीं उनके अपने विधानसभा क्रमांक एक अगला उम्मीदवार डेढ़ लाख वोटों से विजयी होगा. इससे पहले भी कई मौकों पर कैलाश विजवर्गीय बयान देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं.
पहले भी दे चुके बयान इस तरह का बयान
नगरीय प्रसाशन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कुछ दिन पहले ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री के शक्ति वंदन आयोजन में जुड़े थे. जहां उन्होनें भरे मंच से कहा था कि "मुझे तो उड़ते उड़ते खबर मिली कि शंकर जी (मौजूदा सांसद शंकर लालवानी) का टिकट इसलिए कटा कि सिर्फ महिला को टिकट देना है. ऐसी उड़ती-उड़ती खबर मिली है कि किसी महिला को चुनाव लड़वाया जा सकता है.
उन्होंने इस दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसी महिला को चुनाव लड़वाओ और किसी सेफ सीट से लड़ाओ. विजयवर्गीय ने आगे कहा कि अच्छा ये बताओ कि अगर प्रधानमंत्री कहें कि हम महिला को चुनाव लड़वाने को तैयार हैं, तो कौन कौन तैयार है? ये सुनकर दर्जनों महिलाओं ने हाथ उठाए. ये देखकर विजयवर्गीय हंसते हुए कहा था कि अगर इतनी महिलाएं विधानसभा, लोकसभा चुनाव लड़ेंगी तो हम क्या करेंगे?
ये भी पढ़ें: Vallabh Bhawan Fire: वल्लभ भवन में लगी आग पर कमलनाथ का बीजेपी पर हमला, 'भ्रष्टाचार छुपाने के लिए अग्निकांड...'