लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन से आलाकमान खुश! अब MP के इन दिग्गजों को मिली महाराष्ट्र की जिम्मेदारी
MP Politics: मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं को केंद्रीय आलाकमान ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी सौंपी है. इनके पास अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी है.
MP Leaders In Maharashtra Assembly Election: लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी के क्लीन स्वीप के बाद यहां के जनप्रतिनिधियों पर केन्द्र का विश्वास और बढ़ गया है. बीजेपी के केन्द्रीय आलाकमान ने अब मध्य प्रदेश के नेताओं को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंप दी है. ये जनप्रतिनिधि महाराष्ट्र की विधानसभा सीटों पर पहुंचकर चुनाव प्रबंधन का कामकाज देखेंगे.
महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के जिन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है, उनमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, विश्वास सारंग और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं. मंत्री विजयवर्गीय को नागपुर विदर्भ क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है. वह बीते एक सप्ताह में दो बार नागपुर का दौरा कर चुके हैं. वहीं मंत्री प्रहलाद पटेल को वर्धा अमरावती क्षेत्र का प्रभार सौंपा है. इसी तरह मंत्री विश्वास सारंग को अकोला बुलढाना क्षेत्र दिया गया है.
इन्हें यहां की जिम्मेदारी
बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को गोंदिया और भंडारा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है,जबकि राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय महामंत्री अजय जामवाल और मध्य प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद को भी समन्वय की जिम्मेदारी दी है.
क्लीन स्वीप से बढ़ा विश्वास
मालूम हो कि देश सहित मध्य प्रदेश में भी हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. इस लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश बीजेपी ने पहली बार ऐसा कर दिया है कि पूरे देश में चर्चा हो रही है. दरअसल मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार 29 की 29 सीटों पर जीत दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें:
'चिंता मत करना, टाइगर अभी जिंदा है', केपी यादव के बयान ने सियासी गलियारों में मचाई हलचल