Madhya Pardesh Politics: संसद परिसर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की नकल उतारने और विपक्षी सदस्यों के विरोध प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी ने मेरे वार्ड में रोड शो किया था और वह वार्ड कांग्रेसी वार्ड था, लेकिन उसके बावजूद भी मुझे 8000 से अधिक वोटों से वहां जीत मिली है. 


वहीं बीजेपी के महासचिव कैलाश वियजवर्गीय ने राहुल गांधी को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है. विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी जो कि अपने आप को प्रधानमंत्री पद का दावेदार समझते हैं, वह सांसद बनने के लायक भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि संसद चर्चा के लिए है न कि आंदोलन के लिए. विपक्ष पता नहीं क्यों इस बात को समझ नहीं पा रहा है. दुर्भाग्य है कि विपक्ष के लोग संसद के अंदर ही आंदोलन करने लगते हैं. उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उनके पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने जो किया, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. 


जानें इंदौर-1 में वोट के आंकड़े
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर एक विधानसभा से बंपर वोटों से चुनाव जीता है. उन्होंने कांग्रेस के संजय शुक्ला को चुनाव हराया है. संजय शुक्ला को कैलाश विजयवर्गीय ने 57 हजार वोटों से मात दी है. इंदौर-1 से बीजेपी के कैलाश वियजवर्गीय को 1,58,123 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के संजय शुक्ला को 100184 वोट मिले थे. वहीं आम आदमी पार्टी के अनुराग यादव को 1402 वोट मिले थे और वीएसपी के इंजीनियर सुनील कुमार अहिरवार को सिर्फ 851 वट मिले थे.  



विपक्ष के हमले पर सीएम मोहन यादव ने तोड़ी चुप्पी, लाड़ली बहना योजना को लेकर दिया ये बड़ा बयान