MP NEWS: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को एक साल का समय बचा है, लेकिन बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) एक-दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं अभी से चुनावी वादों की श्रंखला भी शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से कर्ज माफी और पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) लागू करने का वादा किया है. दूसरी तरफ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस वादे पर तंज कसा है. 


कमलनाथ ने की जनता से ये अपील
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 2 लाख की कर्ज माफी और पुरानी पेंशन लागू करने का वादा जनता से किया था. इसी वादे के जरिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई. एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने वादे को याद करते हुए एमपी की जनता से अपील की है कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों को 2 लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की सौगात मिलेगी.






पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाकायदा सोशल मीडिया पर औपचारिक रूप से दोनों वादों की घोषणा की है. इस वादे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुरानी फिल्म का गाना याद करते हुए कहा कि "कसमे वादे प्यार वफ़ा वादे हैं वादों का क्या." उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि "कांग्रेस ने 10 दिन में कर्जा माफी नहीं होने पर मुख्यमंत्री बदलने की घोषणा की थी, लेकिन घोषणा पूरी नहीं हुई.  इतना ही नहीं बेरोजगारों से किया गया वादा भी पूरा नहीं किया गया."






गुजरात चुनाव के बाद मध्य प्रदेश चुनावी मोड पर
गुजरात चुनाव परिणाम सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी काफी उत्साहित है. वहीं हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता भी चुनावी मोड में आ गए है. कांग्रेस के नेता बीजेपी सरकार की विफलताओं को गिनाने में जुट गए हैं. जबकि बीजेपी की शिवराज सरकार कांग्रेस को वादाखिलाफी के आरोपों में घेरने की तैयारी कर रही है. 


Indore Crime: नाबालिग बेटी से बार-बार किया रेप,आरोपी बाप को कोर्ट ने सुनाई आखिरी सांस तक उम्र कैद की सजा