Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान को पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ ने आड़े हाथ लिया है. उन्होंने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को जनता का ध्यान मोड़नेवाला बताया. कमलनाथ ने पूछा कि महंगाई और रोजगार पर चर्चा कब होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को 'मूर्ख' बनाने का कार्यक्रम चल रहा है. पेट्रोल, डीजल, सिलेंडर, राशन, बीज, खाद, तेल खाद सब मंहगा हो रहा है और शराब सस्ती हो रही है.  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर के छात्र छात्राओं से ‘परीक्षा पे चर्चा’ की.


पढ़ाई पर विश्वास करने की पीएम मोदी ने दी सलाह


चर्चा में उन्होंने छात्र छत्राओं को परीक्षा से जुड़े कई टिप्स दिए. पीएम मोदी ने कहा कि आप मन में सोच लीजिए. आप पहली बार एग्जाम देने नहीं जा रहे हैं बल्कि कई एग्जाम दे चुके हैं. उन्होंने छात्र छात्रों को अपनी पढ़ाई पर विश्वास करने की सलाह दी. ऑफलाइन-ऑनलाइन माध्यम के सवाल पर पीएम ने कहा कि माध्यम मायने नहीं मन मायने है. युग के साथ माध्यम बदलते हैं. इसे समस्या नहीं अवसर मानना चाहिए.


Bhutadi Amavasya 2022: भूतड़ी अमावस्या पर उज्जैन की शिप्रा नदी में लगी आस्था की डुबकी, जानिए क्या है महत्व?


सीएम शिवराज ने भी बच्चों के साथ बैठकर की चर्चा


ऑनलाइन पाने के लिए है और ऑफलाइन बनने के लिए है. आप न ऑनलाइन न ऑफलाइन रहें बल्कि इनलाइन रहें. आप खुद के विषय पर जरूर विश्लेषण करें. भोपाल के मॉडल स्कूल में सीएम शिवराज ने भी बच्चों के साथ बैठकर चर्चा की. शिवराज ने कहा कि मोदी जी की सीख के बाद अब कुछ सिखाने की आवश्यकता नहीं है. अब परीक्षा पर चर्चा नहीं करूंगा. बाद में पढ़ाई पर चर्चा करूंगा.


MP News: मध्य प्रदेश में सात सिंचाई परियोजनाओं में 877 करोड़ रुपये का घोटाला, तीन अधिकारियों पर गिरी गाज