Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जागरूक मतदाताओं के लिए कांग्रेस की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है. एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ ने घोषणा की है कि शिवराज सरकार द्वारा बंद किए गए 'राम वन गमन पथ' के निर्माण कार्य को मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू किया जाएगा. राम वन गमन पथ का निर्माण कार्य समय सीमा मे पूर्ण किया जाएगा.


बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए एक साल से भी कम वक्त बचा है. संभवतः नवंबर 2023 में चुनाव होंगे. एमपी में मुख्य मुकाबला अभी भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है. फिलहाल दोनों ही पार्टियां चुनावी मो में आ चुकी है. इनके नेता जनता के बीच चुनावी मुद्दे और वायदे उछालने में जुट गए है. कांग्रेस की ओर से मोर्चा पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संभाला है. वे रोज सोशल मीडिया में अपनी पुरानी योजनाओं को जिंदा करने का वादा रहे है.


तय समय पर पूरा कराएंगे राम वन गमन पथ का निर्माण
इससे पहले कमलनाथ ने किसान कर्ज माफी, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम, पुलिस जवानों के साप्ताहिक अवकाश, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली की योजना सरकार बनने पर फिर चालू करने का ऐलान किया था. इसमें अब राम वन गमन पथ और आदिवासी दिवस पर छुट्टी का वादा और जुड़ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीटकर बताया है कि शिवराज सरकार द्वारा बंद किये गये राम वन गमन पथ के निर्माण कार्य को मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू किया जाएगा. राम वन गमन पथ का निर्माण कार्य समय सीमा मे पूर्ण किया जायेगा.


विश्व आदिवासी दिवस की भी होगी छुट्टी
कमलनाथ ने इसी तरह गुरुवार 15 दिसंबर को भी आदिवासी वोट बैंक को प्रभावित करने के लिए सरकारी छुट्टी का दांव चला था. उन्होंने ट्वीट किया था कि शिवराज सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश बंद कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम आदिवासी समुदाय को हर्षोल्लास से विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिये आदिवासी दिवस पर पूर्ण अवकाश बहाल करेंगे.


यहां पर गौर करने की बात यह है कि जिस तरह से कमलनाथ ने अपनी योजनाओं का पिटारा खोला है, उससे लगता है कि अब बीजेपी भी जल्द ही जवाबी योजनाएं लेकर जनता के सामने आएगी.आने वाले दिनों में मतदाताओं के लिए दोनों ही दलों की योजनाओं और वादों को समझकर अपना मानस बनाने में सहूलियत होगी.


यह भी पढ़े : Bhopal News: सलाखों के पीछे पहुंचा पांच सितारा होटल का मैनेजर, पत्नी पर डालता था दूसरों से संबंध बनाने का दबाव