MP News: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बुधवार को कांग्रेस (Congress) का नया अध्यक्ष चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को बधाई दी. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनावी मुकाबले में खड़गे ने लोकसभा सदस्य शशि थरूर को हराकर जीत हासिल की है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खड़गे को बधाई देते हुए कहा, ‘‘हमें पूरी उम्मीद है कि उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस संगठन को मिलेगा और उनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस नये मुकाम हासिल करेंगी व संगठन को और मजबूती मिलेगी.’’
दिग्विजय बोले- उनके नेतृत्व में नए आयाम छूएगी कांग्रेस
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भी खड़गे को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि खड़गे के अनुभव से कांग्रेस को लाभ तो मिलेगा ही साथ ही उनके कुशल नेतृत्व में निश्चित ही कांग्रेस पार्टी नए आयाम छूएगी. इससे पहले दिन में कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को निर्वाचित घोषित किया. उन्होंने बताया कि खड़गे को 9,385 वोट मिले तथा थरूर को 1,072 वोट हासिल हुए, जबकि 416 वोट अवैध करार दिए गए.
दलित परिवार से ताल्लुक रखते हैं खड़गे
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में कांग्रेस को करीब 24 सालों बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला है. कर्नाटक से आने वाले खड़गे एक दलित परिवार से संबंध रखते हैं. मजे की बात ये हैं कि खड़के ने पहली बार 1972 में गुरमीतकल विधानसभा सीट से कर्नाटक विधानसभा का चुनाव लड़ा था और तब से लेकर 2008 तक लगातार 9 बार विधायक रहे. साल 2009 में उन्होंने गुलबर्गा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
राहुल गांधी ने दी खड़गे को जीत की बधाई
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि उनका वैचारिक समर्पण पार्टी के लिए बहुत काम आएगा. वहीं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रिपोर्टरों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष तय करेंगे कि पार्टी में मेरी भूमिका क्या होगी और मुझे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी. राहुल से जब पूछा गया कि कि क्या वह नए अध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे, उन्होंने कहा, “जाहिर है”. उन्होंने टिप्पणी की कि अध्यक्ष को हर कोई उन्हें रिपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें:
Mahakal Lok: महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह में कितना खर्चा हुआ? पर्चा वायरल