Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा का निरीक्षण करने खंडवा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि हमारे संविधान और संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है इसलिए भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत थी. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव को भारत जोड़ो यात्रा के समन्वयक हटाकर निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को समन्वयक बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी.


उन्होंने कहा कहा कि अरुण यादव सिर्फ निमाड़ मालवा के नेता नहीं बल्कि प्रदेश के नेता हैं और मेरे साथ रहेंगे. कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी यात्रा से बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है. इसलिए वह यात्रा पर सवाल खड़े कर रहे हैं.


इन जगहों पर किया निरीक्षण


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के रूट का खरगोन जिले के सनावद, खंडवा जिले के मोरटक्का, छैगांव और बुरहानपुर निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी के पेट में दर्द होता है, जब हम यात्रा निकालते हैं तो उस पर सवाल खड़ा करती है. बीजेपी के पास शासन करने के लिए पुलिस, पैसा और प्रशासन है. इसी के दम पर वह सरकार चला रही है. 


कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खंडवा जिले के छैगांव में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत यात्रा की जरूरत क्यों पड़ी! क्योंकि आज देश में जिस तरह के हालात हैं, आज हमारी संस्कृति पर हमारे संविधान पर आक्रमण हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज प्रश्न एक व्यक्ति का नहीं, एक यात्रा का नहीं, आज प्रश्न पूरे देश का है और राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा लेकर जाएंगे. आपके यहां से होकर के भी गुजरेंगे. आप सभी इस यात्रा को सफल बनाएं. 



यह यात्रा बीजेपी की नीतियों के खिलाफ


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश की सीमा बुरहानपुर में प्रवेश करेगी. यहां कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे. बुरहानपुर जिले में निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर शेरा भैया को प्रभारी बनाने और अरुण यादव को कांग्रेस पार्टी द्वारा उपेक्षा करने पर उन्होंने कहा कि अरुण यादव मेरे साथ हैं. बुरहानपुर में स्वर्गीय शिव कुमार सिंह और महेंद्र ठाकुर कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता हैं. शेरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है लेकिन वह कांग्रेस के साथ हैं इसीलिए वहां प्रभारी बनाया गया.


जहां तक अरुण यादव की उपेक्षा की बात है तो आप लोग भी देख लीजिए अरुण यादव मेरे साथ हैं और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी वह उनके साथ में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक साथ हैं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सभी समाज के लोग सम्मिलित हैं यह यात्रा बीजेपी की नीतियों के खिलाफ है.


Bhopal: मोरबी हादसे से सीख, एमपी सरकार ने रेलवे ओवर ब्रिज पर गाड़ियों पर लगाई रोक