MP Gram Panchayat Election 2022: ओबीसी आरक्षण के दावे पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा, जानिए क्या कहा
Gram Panchayat Election : ग्राम पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि 35 प्रतिशत आरक्षण के बजाए ओबीसी वर्ग को 9-10 फीसद दिया जा रहा है.
Gram Panchayat Election 2022: मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव (Gram Panchayat Election) का एलान हो चुका है. आदर्श आचार संहिता (Mode Code of Conduct) भी लागू है. इस बीच अब ओबीसी आरक्षण के मुद्दे (OBC Reservation Issue) पर पक्ष विपक्ष आमने सामने हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज सरकार (Shivraj Government) पर हमला बोला है. उन्होंने पंचायत चुनाव में आरक्षण के आंकड़े रखते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा.
ओबीसी आरक्षण के बहाने कमलनाथ का बड़ा हमला
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार ओबीसी वर्ग को धोखा दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि ओबीसी आरक्षण का आंकड़ा शिवराज सरकार का मायाजाल है. पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत चुनाव में आरक्षण से संबंधित आंकड़े मीडिया के सामने रखे और कहा कि पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को 9 से 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. इसके विपरीत शिवराज सरकार 35 प्रतिशत आरक्षण का दावा कर रही है. कमलनाथ ने ओबीसी वर्ग को ठगने की बड़ी साजिश बताया.
MP News: पंचायत चुनाव के बाद नगरीय निकाय के हो सकते हैं इलेक्शन, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए संकेत
शिवराज सरकार पर लगाया साजिश करने का आरोप
उन्होंने कहा कि पूरा खेल आंकड़ों का है. हम आने वाले नगर पालिका, नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव में योग्य उम्मीदवार उतारेंगे. कमलनाथ ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी जनता से डर रही है. कमलनाथ के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रदेश में कुल 11.2 फीसद आरक्षण मिला है. जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए 9.5 फीसद आरक्षण और जनपद पंचायत सदस्य के लिए 11.5 फीसद, सरपंचों के लिए सिर्फ 12.5 फीसदी आरक्षण मिला है. नए आरक्षण से ओबीसी वर्ग की सीटें आधी हो गई हैं. ओबीसी आरक्षण रद्द कराने की राज्य सरकार ने साजिश की है.