Madhya Pradesh News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने पंचांग और कुंडली में कांग्रेस की स्थिति मजबूत होने के दावे पर बयान दिया कि उन्हें किसी ज्योतिषी की जरूरत नहीं है. उनके इस बयान पर ज्योतिषाचार्यों ने भी जवाब दिया है. ज्योतिषाचार्य कहना है कि वे किसी व्यक्ति पार्टी के लिए काम नहीं करते, बल्कि उनका काम समय-समय पर समाज को ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सही जानकारी पहुंचाना है.


बता दें कि पंचांग के मुताबिक, कांग्रेस की स्थिति साल 2023 में काफी मजबूत दिखाई दे रही है. इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कुंडली के ग्रह भी अनुकूल हैं. वहीं ज्योतिषाचार्य के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के लिए यह समय परीक्षा भरा है. इसी परिस्थिति को लगातार ज्योतिषाचार्यों द्वारा उठाए जा रहा है.


जबलपुर के ज्योतिषाचार्य बाबूलाल चतुर्वेदी के पंचांग में भी इसी परिस्थिति को प्रकाशित किया गया है. इससे पहले बाबूलाल चतुर्वेदी द्वारा हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया था, जो कि सही साबित हुआ. इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत बताया जा रहा है. इसी पंचांग को कांग्रेस के कई नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया है. पूरे मामले को लेकर कमलनाथ ने कहा कि उन्हें किसी ज्योतिषी की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया के माध्यम से ही मुझे इस बात का पता चल रहा है कि ज्योतिषाचार्य इस प्रकार की घोषणा कर रहे हैं. 


'हमें किसी नेता से नहीं समाज से सरोकार'


कमलनाथ के इस बयान पर ज्योतिषाचार्य भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बेवाला के मुताबिक उन्हें किसी नेता की क्रिया या प्रतिक्रिया से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें तो केवल समाज से सरोकार है. ज्योतिषाचार्य आनंद गुरु के मुताबिक ज्योतिष शास्त्र किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बना है. ज्योतिषाचार्य की घोषणाएं हमेशा सही साबित होती है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को यह बात भी समझना चाहिए कि कुंडली और पंचांग किसी व्यक्ति के लिए नहीं बनाए गए हैं. ग्रह योग कर्मों पर भी काफी निर्भर करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भले ही कुछ भी बयान दें, उनके सभी सवालों का जवाब भविष्य में सामने आ जाएगा.


एमपी में राजनीतिक उथल-पुथल के संकेत


ज्योतिषाचार्य द्वारा आने वाले समय में एमपी की राजनीति में उथल-पुथल के संकेत दिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं दी है. दूसरी तरफ एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा पंचांग को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में कहा कि कांग्रेस के नेता केवल ट्वीट करने में लगे हुए हैं. कांग्रेस नेताओं को चुनाव के दौरान ही जनता की याद आती है और वे इस दौरान ही जनता के बीच जाते हैं.


ये भी पढ़ेंः MP News: सीएम शिवराज ने जबलपुर में किया आम लोगों से संवाद, बोले- मन में यहां के विकास का संकल्प