MP Politics: कांग्रेस नेता कमलनाथ की बागियों को खरी-खरी, बोले- BJP में जानेवालों को अपनी कार से भेजूंगा
कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं का चौबे पर दबाव का प्रयास कई महीने से चल रहा था. अरुणोदय चौबे का बयान लगातार पार्टी विरोधी भी आ रहा था. चौबे के खिलाफ कई मामले दायर कर दिये गए थे.
![MP Politics: कांग्रेस नेता कमलनाथ की बागियों को खरी-खरी, बोले- BJP में जानेवालों को अपनी कार से भेजूंगा MP Kamal Nath says those who leave Congress and join BJP will send his car MP Politics: कांग्रेस नेता कमलनाथ की बागियों को खरी-खरी, बोले- BJP में जानेवालों को अपनी कार से भेजूंगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/22/c3487113da3149ae11502b05727ff861_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Politics: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होनेवाले नेताओं को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष (MP Congress President) कमलनाथ (Kamal Nath ने खरी खरी सुनाई है. पूछे गए सवाल के जवाब में आज उन्होंने मीडिया से कहा, "आप क्या समझ रहे हैं कि कांग्रेस खत्म हो गई. अभी तो पूछ रहे थे कि कई लोग (कांग्रेस छोड़ बीजेपी में) जाना चाह रहे हैं. मैंने तो कहा कि बिल्कुल जाएं. जिसको जाना है वो जाएं. हम किसी को रोकना नहीं चाहते हैं.’’ पत्रकारों ने कमलनाथ से देश के विभिन्न भागों में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन थामनेवाले नेताओं पर सवाल पूछा था.
कमलनाथ बागियों को अपनी कार से भिजवाएंगे
उन्होंने कहा, ‘‘अगर वो (कांग्रेस नेता एवं पदाधिकारी) जाना चाहते हैं, अपना भविष्य सोचते हैं और विचार बीजेपी से मिलते हैं, तो मैं उनको अपनी मोटर (कार) दूंगा, जाइये मेरी कार में जाइये.’’ कमलनाथ ने कहा, ‘‘मैं किसी की खुशामद में विश्वास नहीं करता.’’ उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस में काम कर रहे हैं, वे पार्टी के प्रति निष्ठा से काम कर रहे हैं और पार्टी की ओर से उन पर कोई दबाव नहीं है. मालूम हो कि दो दिन पहले ही मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है.
Watch: भोपाल में एक करोड़ की बियर और शराब नष्ट, आबकारी विभाग ने हजारों बोतलों पर चलाया बुलडोजर
BJP पर लगाया दबाव की राजनीति का आरोप
अरुणोदय चौबे कमलनाथ के करीबी माने जाते थे. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं का चौबे पर दबाव का प्रयास कई महीने से चल रहा था. अरुणोदय चौबे का बयान लगातार पार्टी विरोधी भी आ रहा था. उन्होंने बताया कि चौबे के खिलाफ कई मामले दायर कर दिये गए थे. कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आज हमारे लोगों पर झूठे मामले लगाए जा रहे हैं. दबाव-प्रभाव की राजनीति की जा रही है. दबाव-प्रभाव से आप किसी का भी दिल, दिमाग और आत्मा नहीं खरीद सकते हैं.’’
MP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- 'लोकतंत्र और न्यायपालिका को अपने दायरे में काम करना होगा'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)