MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed)और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या को लेकर कुछ सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने यह भी पूछा है कि देश की जनता जानना चाहती है कि हमलावर आठ लाख के हथियार कहां से लाए थे? पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को देवास जिले के खातेगांव में आम सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे.


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीधे पत्रकार वार्ता में पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  पर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 साल से खातेगांव में बीजेपी के विधायक चुनाव जीत रहे हैं, लेकिन खातेगांव के हालत बेहद बदतर है.


आदिवासी परिवार हत्याकांड पर उठाए सवाल
कमलनाथ ने नेमावर में हुए आदिवासी परिवार के सामूहिक हत्याकांड को लेकर भी सवाल खड़े किए. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछा गया कि अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड को लेकर वे क्या सोचते हैं? इस सवाल के जवाब पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह किसी व्यक्ति या पार्टी का प्रश्न नहीं है. यह देश की जनता इस घटना को कैसे लेती है? यह विचारणीय प्रश्न है. पहली बार लोगों ने टेलीविजन पर हत्या को लाइव देखा है. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होना थी चाहिए कि हत्यारे कौन थे? कहां से आए थे और किसके कहने पर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया? उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की भी जांच होना चाहिए कि आठ लाख रुपये के हथियार हमलावर कहां से और कैसे लाए थे?


मध्य प्रदेश में एक करोड़ बेरोजगार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा के बाद आम सभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से कहा कि मध्यप्रदेश में एक करोड़ युवा बेरोजगार है, जबकि सरकारी रिकॉर्ड में केवल चार लाख बेरोजगारों का पंजीयन है. युवा बेरोजगार पंजीयन तक नहीं कराना चाहते हैं. 


शिवराज सरकार ब्याज चुकाने के लिए ले रही है कर्ज 
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आमसभा में आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश सरकार पर सवा तीन लाख करोड़ रूपये का कर्ज है. कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर्ज ले रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि है कार्य बड़ी-बड़ी योजनाओं के लिए कर्ज लिया गया है. उन योजनाओं पर करोड़ों खर्च किया गया और ठेकेदारों को 25% एडवांस राशि देकर उनका कमीशन भी ले लिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में मध्य प्रदेश की पहचान माफिया, मिलावट, भ्रष्टाचार वाले प्रदेश के रुप में बताई है. उन्होंने यह भी कहा कि कृषि को फायदे का व्यापार बनाने का दावा करने वाली बीजेपी सरकार किसानों के हित में निर्णय भी नहीं ले सकी है.


यह भी पढ़ें : MP News: संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- 'सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र और हिंदू संस्कृति है'