MP Elections: राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को घोषणावीर करार दिया. तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज हेलीकॉप्टर देने की भी घोषणा कर सकते हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि 'मैं सीएम शिवराज को नाचने में नहीं हरा सकता, झूठी घोषणा करने में भी नहीं हरा सकता, लेकिन मैं शिवराज को सच्चाई के मामले में जरुर हरा सकता हूं.' 

 

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि, "मैं शिवराज को झूठ और घोषणाओं में नहीं हरा सकता, वे चाहें तो छात्रों को स्कूटी की जगह हेलीकॉप्टर देने की भी घोषणा कर सकते हैं. मैं प्रदेश के सभी जिलों में दौरा कर रहा हूं. इस दौरान देख रहा हूं कि आम जनता की भावना स्पष्ट है. मुझे जनता की भावनाओं की समझ है. मैं बीते 40 सालों से राजनीति में हूं. आज आम जनता जानती है और समझ रही है कि शिवराज सिंह चौहान का यह नाटक है. यदि हमने 1000 कहा तो वह 15000 कहेंगे, यह जनता सब समझ रही है पर मुझे पूरा विश्वास है मतदाताओं पर."

 

मैं मंदिर जाता हूं, इन्हें पेट में दर्द होता है- कमलनाथ

एक दिन पहले राजगढ़ में आयोजित किसान महाकुंभ के दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रियंका गांधी को मौसमी हिंदू कहने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "इनके पेट में क्यों दर्द होता है अगर हम पूजा करते हैं. मैं मंदिर जाता हूं तो इनके पेट में दर्द होता है. क्यों इन्होंने मंदिर और धर्म का ठेका लिया हुआ है." इसी तरह पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बुलडोजर चलाए जाने पर कहा कि बिना सोचे समझे कहीं भी बुलडोजर चला देना कहां का न्याय है. पत्रकारों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को राजधानी आने के सवाल पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि उनका स्वागत हैं. सभी लोग मैदान में है वह भी मैदान में आएं.

 

ये भी पढ़ें-