Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में खुद को जनता का सबसे बड़ा हितैषी बताने के लिए कांग्रेस और बीजेपी में जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. वैसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी हर पब्लिक मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस को घेरने का मौका नहीं चूकते. वहीं कमलनाथ भी शिवराज पर पलटवार करते हैं. अब कमलनाथ ने ट्विटर पर किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है.


कमलनाथ ने लगाए ये आरोप


कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि किसानों को जिस समय शादी-ब्याह और दूसरे कार्यों के लिए धन की आवश्यकता है, उस समय सरकार ने उन्हें एक-एक पैसे के लिए मोहताज कर दिया. यही नहीं कर्ज माफी योजना को बंद करने के बाद किसानों के कष्ट को और बढ़ाने के लिए इस वर्ष ना सिर्फ गेहूं और चने की खरीद बहुत कम की गई है बल्कि जिन किसानों से खरीद की गई है उसे भुगतान महीना गुजर जाने के बाद भी नहीं किया जा रहा.


Rajya Sabha Election 2022: मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, ये रहा उच्च सदन का गणित


किसानों को लेकर कही ये बात


कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता को काल्पनिक मुद्दों से भ्रमित करने का प्रयास करती आ रही शिवराज सरकार ने किसानों के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है. प्रदेश में हजारों-लाखों किसान ऐसे हैं जो अब तक किसान सम्मान निधि से वंचित हैं. पात्र होने के बावजूद इन किसानों को सम्मान निधि नहीं मिल रही है.


वहीं दूसरी ओर प्रदेश में किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसानों से गांव-गांव किसान सम्मान निधि की राशि वसूली के लिए नोटिस भी भेजे जा रहे हैं. सरकार ने किसान सम्मान निधि को 'किसान अपमान निधि' बना दिया है. पहले राशि बांटना और फिर वसूली के नोटिस भेजना सीधे-सीधे किसानों का अपमान और उत्पीड़न है.


समस्याओं का हो समाधान


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वह तत्काल अन्नदाता किसान भाइयों की समस्याओं पर ध्यान देकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराएं. अगर प्रदेश का अन्नदाता ही खुशहाल नहीं होगा तो प्रदेश कैसे खुशहाल बनेगा? उन्होंने कहा कि सरकार को राजहठ त्याग कर तत्काल किसान विरोधी रवैया छोड़ना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Ujjain News: रेवेन्यू इंस्पेक्टर की काली पतलून रिश्वत के नोटों से हुई 'गुलाबी', रंगे हाथ धरा गया आरोपी