PM Fasal Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) गुरुवार को सीहोर (Sehore) के जनपद कार्यालय पहुंचकर जिले में फसल बीमा के मेरी पालिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के नेतृत्व में किसानों के कल्याण और खेती के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है. मंत्री ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा की पॉलिसी वितरित की और किसानो से संवाद भी किया.
मूंग के समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था की
कृषि मंत्री ने कहा कि इस तरह की योजना देश में पहली बार लागू की गई है. मध्य प्रदेश बगैर ब्याज के ऋण देने वाला देश का पहला प्रदेश है. उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है. राज्य सरकार अन्नदाता किसानों के हर दुख-दर्द में साथ है. उनके दुख-दर्द को दूर करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को संकट के समय संबल दिया. प्रदेश में वन ग्राम के किसानों को भी राजस्व ग्राम के किसानों की तरह ही लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चने की खरीदी पहले जून-जुलाई में होती थी जिससे किसानों को फसल व्यापारियों को बेचना पड़ता था. अब गेहूं से पहले मार्च में चने की खरीदी कर रहे हैं, इसका लाभ किसानों को मिल रहा है. समर्थन मूल्य पर चना और सरसों खरीदी की सीमा को समाप्त किया गया. मूंग के समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था भी की गई है.
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि आज का दिन सीहोर के किसानों के लिए खास दिन है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का जिले में शुभारंभ हुआ. जिले के एक लाख 29 हजार किसानों ने फसल बीमा कराया. इन सभी किसानों को पॉलिसी अभियान चलाकर और गांव-गांव शिविर लगाकर किसानों को उनके घर पर ही बीमा पॉलिसी उनके हाथ में पहुंचाई जाएगी. मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है. आरबीसी 6(4) के नियमों में किसानों के हित में जरूरी संशोधन कर नियमों को सरल बनाया गया. साथ ही किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सीहोर में वर्ष 2020 में दो लाख 73 हजार किसानों को 763 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया गया.
किसान जैविक खेती अपनाएं - कृषि मंत्री
जैविक खेती के क्षेत्र में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य है. कृषि मंत्री ने कहा कि जैविक कृषि उत्पादन का निर्यात लगातार बढ़ रहा है. जैविक उत्पादन के दाम भी किसानों को अच्छे मिल रहे हैं. मध्य प्रदेश में जैविक खेती का रकबा बढ़ रहा है. प्रदेश में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए कारगर प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने किसानों से अपने कुल रकबे के कुछ हिस्से में जैविक खेती करने की अपील की.
MP News: विमान की सीटें निकाल कर चीतों के लिए तैयार किया गया स्पेशल प्लेन, सामने आया ये वीडियो
Singrauli News: एनसीएल कर्मचारी ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर दी जान, मां का था इकलौता सहारा