Bhopal News: आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में प्रदेश सहित चार राज्यों के राजपूत में जुटेंगे. आज करणी सेना (Karni Sena) भोपाल के जंबूरी मैदान (Jamboree Maidan) पर बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. इस आयोजन में मध्य प्रदेश सहित राजस्थान (Rajasthan), महाराष्ट्र (Maharashtra), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से भी राजपूत समाज और करणी सेना के लोग यहां पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के कुंडा (Kunda) से विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) राजा भैया बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.


दस लाख राजपूतों के शामिल होने का दावा
शनिवार की देर रात को ही करणी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर जंबूरी मैदान पहुंचे गए थे. करणी सेना के कार्यकर्ताओं से महिपाल सिंह मकराणा ने कहा ये विश्व का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा. 10 लाख से ज्यादा राजपूत इस मैदान पर एकत्रित होंगे. हर व्यक्ति को अपने साथियों को ये बताना है कि हमें कार्यक्रम की परमिशन मिल गई है.






सात महीनों से हो रही थी तैयारी
बता दें कि करणी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष जीवन शेरपुर सहित करणी सेना अनेक सदस्य इस महा आंदोलन के लिए बीते सात महीनों तैयारी कर रहे थे. यह आंदोलन 21 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है. हफ्ते भर पहले राजपूत समाज के कुछ संगठनों ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और राजपूत समाज की मांगों का ज्ञापन दिया.


इसके बाद पांच जनवरी को सीएम हाउस में क्षत्रिय समागम का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजपूत समाज से 16 वादे किए थे. हालांकि इस आयोजन को करणी सेना ने बीजेपी का कार्यक्रम बताते हुए आठ जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को और दमदारी से करने की बात कही थी.


MP Politics: मध्य प्रदेश में शुरू हुआ सियासी घमासान, CD-व्यापम-भ्रष्टाचार को हवा देकर BJP को घेरने में जुटी Congress