MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक फेमस हेयर स्टाइलिस्ट द्वारा की गई कथित हरकत पर अब बवाल बढ़ता दिखाई दे रहा है. हेयरस्टाइल ने खुले मंच पर पानी की कमी की बात कहकर महिला के बाल संवारते वक्त उनके सिर पर थूक दिया था. उसके बाद बीजेपी विधायक के समर्थन में करणी सेना ने भी विरोध शुरू कर दिया है.
दरअसल हाल ही में रिलीज हुई राजस्थानी मूवी टर्टल की तर्ज पर फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने एक पुरुष की बजाय महिला के सिर पर थूका था, जावेद हबीब द्वारा एक कार्यक्रम में हेयर स्टाइल के गुर सिखाते वक्त कभी पानी की कमी के चलते महिला के सिर पर थूक कर बाल संवारना बताया गया था जिसके बाद जावेद के किये गए कृत्य पर विरोध शुरू हुआ. शुक्रवार बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा शुक्रवार को अपना विरोध जताया गया था. बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने साफ तौर पर इंदौर के पुलिस और प्रशासन से महिला के सिर पर थूकने वाले वायरल वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई थी.
बता दें कि जाबेद हबीब के आरएनटी मार्ग और विजय नगर सहित इंदौर के अन्य स्थानों पर हेयर सैलून व स्पा सेंटर हैं. बीजेपी विधायक ने महिला के सिर पर थूकने वाले वीडियो के सामने आने के बाद कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले 48 घण्टे में जावेद हबीब अपने प्रतिष्ठान बंद कर लें नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं विधयक के विरोध के बाद अब करणी सेना भी जावेद हबीब के विरोध में शनिवार को सड़कों पर उतर आई है और बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जावेद हबीब के विजयनगर स्थित आउटलेट पर पहुंचकर जमकर प्रदशन किया और आउटलेट पर ताले लगा दिए वहीं करणी सेना ने जिला अध्यक्ष ऋषिराज सिसोदिया ने बताया कि संकल्प लिया है कि जावेद हबीब के पूरे प्रदेश में कहीं भी प्रतिष्ठान नहीं चलने देंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की आर्थिक कमर तोड़कर इनके ब्रांड को ख़त्म कर इनको मुंह तोड़ जवाब देंगे. जहां भी आउटलेट चालू दिखे उसे तोड़ देंगे वहीं प्रशासन को एक आवेदन देकर इसे बंद करने की मांग भी की है. विरोध में उतरे बिजेपी विधायक के बाद अब करनी सेना ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है. बहरहाल अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है या नहीं
इसे भी पढ़ें :