(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: 'ऐसे जवान को सैल्यूट है', वायरल वीडियो की हकीकत जान आप भी करेंगे RPF जवान की तारीफ
MP: कटनी-मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान आशीष यादव ने बुजुर्ग महिला को गोदी में उठाकर सीढ़ियों से नीचे उतारा. इसका वहां खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया. उनका वीडियो वायरल भी हो गया है.
MP News: मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रेल सुरक्षा बल (RPF) का एक जवान बुजुर्ग महिला को गोदी में उठा कर सीढ़ी से उतरता हुआ दिखाई दे रहा है. पहली नजर में तो लगता है, जैसे वह अपनी मां या बहन को गोदी में लेकर नीचे ला रहा है, लेकिन इस वीडियो की हकीकत जानकर आप भी रेल सुरक्षा बल के जवान की तारीफ किए हुए बिना नहीं रह पाएंगे. लोगों ने भी कहा कि ऐसे जवान को सैल्यूट है.
यात्रियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं आरपीएफ जवान
पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव कहते हैं कि स्टेशन के प्लेटफार्म या ट्रेन में तैनात रेल सुरक्षा बल के जवान यात्रियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. रेलवे सुरक्षा बल जरूरतमंद यात्रियों को सहायता प्रदान करने के साथ ही महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखते हैं. दरअसल, दो दिन पहले कटनी-मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान आशीष यादव ने देखा कि एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला को सीढ़ियां उतरने में तकलीफ हो रही है. उन्होंने आगे बढ़कर इस दिव्यांग बुजुर्ग महिला की पुकार सुनी और मदद के लिए दौड़ते हुए उसके पास पहुंचे. उनके इस मानवीय कार्य का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया.
कटनी स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल के जवान ने सुनी दिव्यांग बुजुर्ग महिला की पुकार,मां को गोद में उठाकर सीढ़ियों से उतारा,सराहनीय कार्य की चहुंओर तारीफ.@ABPNews@AshwiniVaishnaw@RailMinIndia @wc_railway @drmjabalpur @Manish4all pic.twitter.com/D5UXgsit5a
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) December 29, 2022
बुजुर्ग महिला ने किया रेल प्रशासन का आभार व्यक्त
ड्यूटी के दौरान कटनी- मुड़वारा स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवान आशीष यादव ने देखा कि पैदल पुल पर एक विकलांग महिला व्हीलचेयर पर बैठी है और उसे प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन पर बैठना था. उसने कुछ लोगों को मदद के लिए कहा. तभी वहां से निकल रहे आरपीएफ जवान आशीष यादव ने मानवता दिखाते हुए बुजुर्ग महिला को गोदी में उठाकर सीढ़ियों से नीचे उतारा और दिव्यांग महिला को ट्रेन तक पहुंचाया. उनकी व्हील चेयर भी नीचे तक उतारकर ट्रेन में चढ़ाई. उनके इस मानवीय कदम की आस-पास के यात्रियों ने सराहना की. बुजुर्ग महिला ने भी रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया और आरपीएफ जवान को दुआएं दीं.
सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने क्या कहा
सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि पश्चिम मध्य रेल में आरपीएफ के जवान सतर्कता, सुरक्षा और सेवा के उद्देश्य के साथ चौबीस घंटे लगन से काम करते हैं. रेल सुरक्षा बल द्वारा शुरू किए गए इन कार्यों को जनता से बहुत सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया भी मिल रही है. आरपीएफ जवान आशीष यादव के काम को देख लोगों का देश के जवानों के प्रति आदर भी बढ़ गया.
MP: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! 3 महीने और चलेगी जबलपुर-कोयंबटूर वीकली स्पेशल ट्रेन, रिजर्वेशन शुरू