Khandwa Bus Accident: इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बस पलटी, 2 यात्रियों की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल
Khandva Bus Accident: मध्य प्रदेश में खंडवा से इंदौर जा आ रही बस इंदौर इच्छापुर हाईवे के गांव बागफल के पास पलट गई. बस के पलटने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई.
Khandwa Bus Accident News: मध्य प्रदेश इंदौर इच्छापुर हाईवे अब किलर हाईवे होता जा रहा है . यहां आए दिन दुर्घटना हो रही है . रविवार सुबह भी हाईवे पर एक कार को बचाने में तेज गति से चल रही बस पलट गई. बस में लगभग 60 से 70 लोग सवार थे. जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों लोग घायल हैं.
खंडवा से इंदौर जा आ रही बस इंदौर इच्छापुर हाईवे के ग्राम बागफल के पास पलट गई. बस तेज गति से जा रही थी,रास्ते में एक कार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दिया.जिसके चलते पूरी बस पलटी खा गई. बस में तकरीबन 60 से 70 तक के लोग सवार थे. बस पलटी खाने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1 दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस की मदद से बड़वाह के शासकीय अस्पताल में कराया गया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था बस
बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था. उसे बार-बार गति कम करने के लिए भी कहा गया . लेकिन उसने उनकी नहीं सुनी. इसके बाद सामने से आ रही कार को बचाने के लिए ड्राइवर ने तेज गति से जा रही बस को अचानक ब्रेक मार दिया. जिससे बस पलट गई. बस पलटने से बस के पहिए हवा में घूम गए. वहीं छत जमीन पर टिकने से बस दब गई. दुर्घटना के बाद चारों तरफ चीखें गूंजने लगी.
#खंडवा: #मध्यप्रदेश #इंदौर इच्छापुर #हाईवे अब पर एक कार को बचाने में तेज गति से चल रही बस पलट गई। बस में लगभग 60 से 70 लोग सवार थे । जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई । वहीं दर्जनभर घायल हैं @ABPNews @abplive @brajeshabpnews pic.twitter.com/GZjWDIC8cb
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) January 15, 2023
हादसे के बाद बस रोड़ से 7 से 8 फिट नीचे उतरी
बस में सवार लोगों के अनुसार उन्होंने ड्राइवर से बस कोठी में चलाने के लिए मिन्नते भी कीं लेकिन ड्राइवर ने उनकी बात नहीं सुनी. हादसे के बाद बस रोड़ से 7 से 8 फिट नीचे उतार गई. बस के पहिये हवा में थे और छत जमीन पर लग गई. बता दें कि इंदौर से खंडवा के लिए पांच 5 मिनट के अंतराल से बसें चलाई जा रही हैं. बस ड्राइवर अपना टाइम मैनेज करने के लिए बस को तेज गति और लापरवाही से चलाते हैं. जिसके चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं.