MP News: दक्षिण अफ्रीका से चीते लाने की तैयारी में मध्य प्रदेश सरकार, खरगोन में मिला तेंदुए का शव
एक तरफ दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश अभ्यारण में चीतों को लाने की तैयारी की जा रही है, दूसरी तरफ खरगोन में तेंदुए का शव मिला है.
एक तरफ दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश अभ्यारण में चीतों को लाने की तैयारी की जा रही है, दूसरी तरफ खरगोन में शिकारियों ने तेंदुए का शिकार कर डाला जिस तेंदुए का शव मिला है उसके पंजे कटे हुए हैं साथ ही शरीर के कुछ अंग और गायब हुए हैं. खरगोन जिले के बिस्टान वनरेंज में पीपलझोपा के वन ग्राम में कुंदा नदी के किनारे सिरवेल रोड पर ब्रिज के नीचे एक तेंदुआ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. कुंदा नदी के किनारे राहगीरों ने मृत अवस्था में तेंदुए को देखने के बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद खरगोन से वन विभाग के डीएफओ प्रशांत सिंह सहित बिस्टान के रेंजर अमीचंद वास्केल और फॉरेस्ट अमला कुंदा नदी किनारे पहुंचा. जहां पर करीब ढाई साल का तेंदुआ मृत अवस्था में मिला. नदी में मृत पाए गए तेंदुए के चारों पंजे, मूंछ के बाल और पूंछ भी कटी हुई पाई गई. जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस तेंदुए का शिकारियों द्वारा शिकार किया है. शिकारियों ने तेंदुए के शरीर के कुछ महत्वपूर्ण हिस्से काट कर उसे नदी में फेंक दिया गया. जिससे कुंदा नदी के बहाव में यह मृत तेंदुआ पीपलझोपा तक आ पहुंचा.
बताया जा रहा है कि मृत तेंदुए की लाश दो से तीन दिन पुरानी है. पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों की टीम द्वारा मृत तेंदुए का पीपलझोपा में पीएम किया गया और उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया. तेंदुए की किस वजह से मौत हुई है इसकी विसरा रिपार्ट आने के बाद खुलासा हो पायेगा.
वन विभाग के डीएफओ प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि तेंदुए के शव को बरामद कर पीएम कराया गया. उसके विसरे को जबलपुर भेजा जाएगा. जांच रिपार्ट आने पर मौत का खुलासा हो पायेगा. तेंदुए का शिकार किया गया. विभाग की टीम जांच में जुट गई है आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा. मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं. मंत्री विजय शाह साउथ अफ्रीका से अफ्रीकन चीता लेकर मध्य प्रदेश आएंगे. प्रदेश वन मंत्रालय मध्यप्रदेश में अब विदेशी चीजों की देखरेख करेगा.
अंधविश्वास के चलते शिकार की आशंका
वन अमले ने तेंदुए के शव को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार कर दिया है. बता दें कि जिस तेंदुए का शव मिला है उसके पंजे, बाल कटे हुए हैं साथ ही शरीर के कुछ अंग और गायब हुए हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अंधविश्वास के चलते किसी तंत्र किया के लिए तेंदुए का शिकार किया गया होगा.
इसे भी पढ़ें:
Katni News: कटनी जिले में चोर बेखौफ, पुलिस को घेरकर बुरी तरह पीटा, थाना प्रभारी अस्पताल में भर्ती