MP Crime News: मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सीहोर (Sehore) जिले की जावर तहसील अंतर्गत इंदौर-भोपाल हाईवे (Indore Bhopal Highway) से दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर लिया गया. वारदात के बाद जागरुक लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपहृत युवक को बदमाशों के कब्जे से मुक्त करा लिया. युवक ने बताया कि बदमाशों ने दो लाख रुपये भी लूट लिये. पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है. पीड़ित की पहचान कैलाशचंद्र धनगर के रूप में हुई है.


ग्राम भानाखेड़ी निवासी कैलाशचंद्र देवश्री अस्पताल के डॉक्टर की गाड़ी चलाता है. रिपोर्ट के मुताबिक कल शाम 4 बजे पीड़ित अपने भाई रमेश धनगर से दो लाख रुपये लेकर सेंट्रल बैंक में जमा करने जा रहा था. जावर मोड़ पर मेहतवाड़ा के राजेन्द्र सिंह कुंवर पिता फूलसिंह, राजपाल कुंवर पिता राजेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह कुंवर पिता अजाब सिंह कुंवर और अरविंद सिंह कुंवर पिता गजराज सिंह आये. चारों ने कैलाशचंद्र धनगर के साथ मारपीट और गाली गलौज किया.


दिनदहाड़े युवक का अपहरण


पिटाई के बाद उन्होंने राजेन्द्र कुंवर की जीप में जबरन बिठा लिया. रास्ते में युवक के दो लाख रुपये कैश, एक सोने की चेन और मोबाइल भी छीन लिये. युवक को राजेन्द्र कुंवर के घर ग्राम मेहतवाड़ा ले जाया गया. घर पर तेज सिंह पिता फूलसिंह और राहुल पिता राजेन्द्र कुंवर भी आ गए. राजपाल और राजेन्द्र ने युवक को लकड़ी से मारा. मारपीट कर युवक को फिर तेजसिंह कुंवर के घर ले जाया गया.


बदमाशों ने दो लाख भी छीने


उन्होंने घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. युवक के अपहरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


शहीद जवान प्रदीप पटेल के परिजनों को एक करोड़ देगी MP सरकार, CM मोहन यादव का ऐलान