MP Chief Minister Tirth Darshan Scheme 2022: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बुजर्गो को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने के लिए एक योजना की शुरुआत की गई थी. जिसका नाम ‘मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2022’है. इस योजना का लाभ प्रदेश के 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के नागरिक उठा सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको योजना की पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया....
जानिए आवेदन करने की पात्रता
जो भी इक्छुक लोग इस मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करने जा रहे है तो इससे पहले इसकी पात्रता और मुख्य दस्तावेज के बारे में विस्तार से जान ले. हम आपको अपने आर्टिकल में आगे इस बारे में समूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है. निचे बताई जा रही पात्रता निम्न है.
पात्रता
आवेदक करने वाला एमपी स्थाई निवासी होना चाहिए.
आवेदक की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
आगर आवेदक महिला है तो उसे 2 साल की छूट है.
आवेदक इस योजना में ग्रुप के माध्यम से भी आवेदन कर सकता है. एक ग्रुप में 25 लोग रह सकते है.
इस मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 60% से अधिक विकलांग के लिए आयु का कोई बंधन नहीं है.
आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिए.
60% से ज्यादा विकलांग के साथ एक सहायक होना ज़रूरी है.
3 से 5 व्यक्तियों के समूह में एक सहायक जा सकता है.
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदक का आधार कार्ड
पासपोर्ट फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर
आयु प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
कलर फोटो
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आप तीर्थ दर्शन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
फिर आप तीर्थ दर्शन के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें के ऑप्शन पर क्लिक करे.
फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा और आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर फॉर्म का प्रिंट निकालना है.
प्रिंट निकालने के बाद आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही से भर देना है.
फिर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को इस फॉर्म से अटैच कर दे.
जब ये सब प्रक्रिया पूरी हो जाए तो आप फार्म को तहसील/उप तहसील कार्यालय में जमा कर दे.