Ladli Bahna Yojana: एमपी की लाखों लाड़ली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा, आज खाते में आएगी 10वीं किस्त
Ladli Bahna Yojana 10th Installment: लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में एक मार्च को 1250 रुपये डाले जाएंगे. सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर इसके बारे में जानकारी दी.
MP Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार इस बार एक मार्च को ही लाड़ली बहना योजना की 10वीं किस्त खाते में डालने जा रही है. लोकसभा चुनाव के चलते लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि इस बार भी बहनों के खाते में 1,250 रुपये भेजे जाएंगे.
लाड़ली बहनों के खाते में डाले जाएंगे 1250 रुपये
'लाड़ली बहना योजना' के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 1250 रुपये डाले जाएंगे. सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर इसके बारे में जानकारी दी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर कहा कि महीने की पहली तारीख को योजना की किस्त इसलिए भेजी जा रही है, ताकि, बहनें शिवरात्रि और होली का त्योहार अच्छे से मना सकें. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि सरकार की कोई योजना बंद नहीं होगी.
जियो #लाड़ली #बहना...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 1, 2024
इस बार लाड़ली बहनों के खाते में 1 मार्च को ही राशि भेज रहा हूँ, ताकि हमारी बहनें शिवरात्रि और होली का पर्व भी सानंद मना सकें।
बहनों को बधाई, शुभकामनाएं! pic.twitter.com/bkwWayVIHF
शिवराज सरकार में शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना
बता दें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के समय मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत 21 से 60 साल तक महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये देने का फैसला किया गया था. इसके बाद साल 2023 में ही रक्षाबंधन पर इस राशि को 1 हजार से बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया गया था. यह राशि हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है, लेकिन इस बार एक मार्च को रुपये खाते में आ जाएंगे.