MP Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में महिलाओं के नाम कम किए जाने को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है.


उन्होंने शुक्रवार (10 जनवरी) को कहा है कि लाडली बहना योजना का लाभ 60 साल तक की महिलाओं को मिलता है. जिन महिलाओं की उम्र 60 साल से अधिक हो जाती है, उन्हें योजना से बाहर कर दिया जाता है. ऐसे में कांग्रेस झूठे आरोप लगा रही है.


क्या है कांग्रेस का दावा?


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाल ही में मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर तीखा हमला बोला था. जीतू पटवारी ने कहा था कि लाडली बहना योजना को लेकर सरकार हर साल महिलाओं के नाम कम कर रही है. अभी सरकार ने 1,63,000 महिलाओं के नाम कम कर दिए हैं. इस प्रकार महिलाओं की संख्या लगातार कम होती जा रही है. 


जीतू पटवारी ने आंकड़ों के साथ क्या कहा?


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया था कि 11 जनवरी 2024 को सरकार ने एक करोड़ 29 लाख बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ दिया. इसके पश्चात 11 दिसंबर 2024 को 1 करोड़ 28 लाख महिलाओं को ही इसका लाभ मिल पाया है. अब 12 जनवरी 2025 को एक करोड़ 26 लाख बहनों को ही लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा. इसी आरोप का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जवाब दे दिया है.


मोहन यादव ने लाडली बहना योजना पर क्या कहा?


दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मामले में कहा, ''पात्रता और नियम के अनुसार महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है. जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो जाती है. उनके नाम योजना में नहीं रहते हैं. ऐसी महिलाओं के लिए और भी कई योजनाएं हैं, उन योजनाओं में उन्हें महत्व दिया जाएगा.''


Dewas: फ्रिज में महिला की लाश छोड़ गया किरायदार? इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस