एमपी के लाडली बहनों को मिलने वाले हैं 1500 रुपये, ऐलान करते हुए CM ने गाया गाना, Video आया सामने
MP Ladli Bahna Yojana: रक्षाबंधन 2024 पर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 'लाडली बहना योजना' के तहत महिलाओं को 1250 रुपये के ऊपर 250 रुपये और देने जा रही है, ताकि महिलाएं राखियां और मिठाई खरीद सकें.
Ladli Bahna Yojana News: रक्षाबंधन के मौके पर मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं को लाडली बहना योजना के माध्यम से मिलने वाले 1,250 रुपये के अलावा 250 रुपये अतिरिक्त प्रदान करेगी. इस संबंध में कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया था.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि 10 अगस्त को सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खाते में एक साथ 1500 रुपये आने वाले हैं. 1250 रुपये योजना की राशि है, जबकि 250 रुपये बहनों को रक्षाबंधन की राखी और मिठाई खरीदने के लिए हैं.
फूलों का तारों का, सबका कहना है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 1, 2024
"एक हजारों में मेरी बहना हैं"@DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #लाडली_बहना pic.twitter.com/uOm9KKQrNL
सीएम ने गाया गीत
यह ऐलान सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक कार्यक्रम के दौरान किया. इस मौके पर उन्होंने रक्षाबंधन का एक गीत "फूलों का तारों का, सबका कहना है... एक हजारों में मेरी बहना हैं'' भी गाया.
सीएम ने चित्रकूट में किया लोकार्पण और शिलान्यास
मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना के कार्यक्रम कई जिलों में चल रहे हैं, सीएम मोहन यादव आज जिला सतना के चित्रकूट में प्रदेश स्तरीय "आभार सह-उपहार कार्यक्रम" का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
17 दिनों तक आयोजित किए जाएंगे आभार और उपहार कार्यक्रम
सीएम डा. मोहन यादव आज चित्रकूट में आयोजित लाडली बहना आभार और उपहार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. वहीं, प्रदेश के 10 जिलों, सिंगरौली (चितरंगी), सतना, दमोह (जबेरा), नरसिहंपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल (भैंसदेही), श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिण्डोरी में यह कार्यक्रम अगले 17 दिनों में आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: MP: मोबाइल देखने से मना करने पर बच्चों ने माता-पिता पर करा दी FIR, अदालत पहुंच गया मामला, फिर क्या हुआ?