MP Politics: नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मिले, कहा- शिवराज सरकार कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार में डूबी
मध्य प्रदेश के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से भेंट कर राज्य की ताजा स्थिति से अवगत कराया.उन्होंने कहा शिवराज सरकार भ्रष्टाचार में डुबी हुई है.
Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव है इससे पहले ही कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) चुनाव को लेकर अभी से सक्रिय दिखाई दे रही है. वहीं मध्य प्रदेश में 20 नवंबर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करने जा रही है. इससे पहले ही मध्य प्रदेश के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह (Govind Singh) ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 56 वें दिन हैदराबाद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भेंट कर राज्य की ताजा स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने राहुल गांधी को बताया गया कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भ्रष्टाचार में डुबी हुई है. वहीं दूसरी ओर राज्य की वित्तीय स्थिति लड़खड़ा गई है.
एमपी की स्थिति से कराया अवगत
इसके चलते राज्य सरकार को हर महीने कर्ज लेकर सरकार चलाना पड़ रहा है. कर्ज की राशि से शिवराज सरकार अपना महिमा मंडन कर रही है. इसके अलावा उन्होंने राज्य में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर भी ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लाडली बेटियां असुरक्षित हैं. आये दिन बलात्कार की शिकार हो रही है. राहुल गांधी द्वारा किसानों के बारे में पूछे जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि किसान बदहाली की स्थिति में है. कर्ज के बोझ तले किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. किसानों की फसलें प्राकृतिक आपदा की वजह से नष्ट हो गई है. उन्हें मुआवजा नहीं मिल रहा है वहीं आज की स्थिति में खाद और कीटनाशक दवाओं की भारी किल्लत है.
ये लोग रहे मौजूद
डॉक्टर गोविंद सिंह ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह भारत जोड़ो यात्रा के बाद मध्य प्रदेश के लिए समय दें. इस पर राहुल गांधी ने सहमति दी वह मध्य प्रदेश में आयेंगे. इसके पूर्व भारत जोड़ो यात्रा के 56वें दिन आज हैदराबाद में सुबह ध्वज वंदन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर गोविन्द सिंह के करकमलों से ध्वज वंदन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद जयराम रमेश इसके अलावा मध्य प्रदेश के नेता अरूण यादव, मध्य प्रदेश के कांग्रेस कोषाध्यक्ष अशोक सिंह सहित हजारों संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.