MP Politics: नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद गोविंद सिंह बोले- पूरी मजबूती के साथ विपक्ष की भूमिका निभाता रहूंगा
नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें विपक्ष के नेता के रूप में ज़िम्मेदारी दी है. वह उसे सक्रियता से निभाता रहेंगे.
Govind Singh: मध्य प्रदेश विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें विपक्ष के नेता के रूप में जो ज़िम्मेदारी दी है, उसे पूरी मज़बूती के साथ सक्रियता से विपक्ष की भूमिका निभाता रहेंगे. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है और आगे वह ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांत के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विधायक दल के नेता के पद से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. पूर्व मंत्री और सात बार के विधायक डॉ गोविंद सिंह को कमलनाथ के स्थान पर कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है. यानी अब गोविंद सिंह मध्य प्रदेश विधानाभा में नेता प्रतिपक्ष का उत्तरदायित्व निभाएंगे.
MP News: दिग्विजय सिंह का BJP सरकार पर आरोप, कहा- बदले की भावना से दर्ज किए जा रहे मामले
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को कमलनाथ को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) ने कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) मध्य प्रदेश के नेता पद से आपका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है.’’
पार्टी सूत्रों ने बताया कि कमलनाथ ने पार्टी के ‘‘एक व्यक्ति एक पद’’ के सिद्धांत के तहत विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से त्यागपत्र दिया था. इस पत्र में आगे कहा गया है, ‘‘ कांग्रेस अध्यक्ष ने डॉ गोविंद सिंह को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.’’
कमलनाथ कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस के विधायक दल के नेता पद से उनके इस्तीफा देने से कुछ दिनों पहले गत चार अप्रैल को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा था कि राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेताओं की सोमवार को हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पूर्ण विश्वास जताया गया और उनके ही नेतृत्व में राज्य में अगले साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय आम सहमति से लिया गया.
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में सभी नेताओं ने आम सहमति से कहा था कि कमलनाथ को 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करना है.
MP News: जबलपुर से इन शहरों के लिए सीधी फ्लाइट की मांग, केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिले MP राकेश सिंह