MP NEWS: मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से शराब के अहाते (Liquir Premices) बंद होने जा रहे हैं. इसके बाद यदि कोई व्यक्ति सड़क या सार्वजनिक स्थान पर मदिरापान (Drinking) करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह ऐलान किसी और ने नहीं बल्कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने किया है. उन्होंने कहा है कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा.


प्रदेश में हैं तीन हजार से अधिक अहाते
मध्य प्रदेश में 31 मार्च तक शराब के अहाते चालू रहेंगे. एमपी के इतिहास में पहली बार एक अप्रैल से शराब के अहाते बंद होने जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में तीन हजार से अधिक शराब के आते हैं, जो अब हमेशा के लिए वीरान हो जाएंगे. शराब के शौकीनों के लिए अब घर या बार बस दो ही ऐसे स्थान रहेंगे, जहां पर वे मदिरापान कर सकेंगे. इन दोनों स्थानों के अलावा यदि किसी ने कहीं पर शराब पार्टी करने की कोशिश की तो शिवराज सरकार की पुलिस डंडे से उसका स्वागत करेगी. 


सीएम ने उज्जैन में किया ऐलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में नववर्ष के अवसर पर मंच से ऐलान किया है कि शिवराज सरकार आगे भी शराब और नशा मुक्ति के लिए लगातार अभियान चलाती रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार एक अप्रैल से शराब के अहाते बंद करने जा रही है. इसके बाद यदि शराबी सड़क पर शराब पीते हुए दिखाई दिए तो उन्हें डंडे पड़ेंगे. इसके अलावा कानूनी कार्रवाई अलग से की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि जो नियम बनाए गए हैं, उनका सख्ती से पालन कराया जाएगा और नियम सभी के लिए बराबर रहेंगे.


सस्ता नशा करने वालों को करनी पड़ेगी जेब ढीली
शराब के आहते पर कम कीमत चुका कर लोग नशा कर लेते थे. लेकिन, अब अहाते बंद होने के बाद शराब के शौकीनों को बीयर बार में अधिक राशि चुकानी पड़ेगी. सरकार का यह बड़ा कदम भी लोगों को शराब से दूर करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. आम तौर पर शराब गरीबों की रसोई का बजट भी बिगाड़ देती है. गरीब लोग दिन भर की मेहनत की कमाई को शराब की दुकान पर उड़ा देते हैं. अहाते बंद करना मध्य प्रदेश में शराबबंदी की ओर बड़ा कदम भी बताया जा रहा है.


महिला वोट बैंक का आकर्षण बढ़ेगा
प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार आंदोलन कर रही थीं. इसी कड़ी में सरकार ने अहाते बंद कर पूर्व मुख्यमंत्री के आंदोलन को सफल करने की दिशा में कदम उठाया है. यह भी माना जा रहा है कि अहाते बंद होने के बाद मध्य प्रदेश की महिला वोट बैंक का बीजेपी की ओर आकर्षण अधिक बढ़ जाएगा. सरकार ने इस बार लाडली बहना योजना के जरिए भी महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है. लेकिन, सरकार की नई आबकारी नीति भी गांव गांव में लोगों के बीच शराबबंदी को लेकर उठाए गए कदम का हिस्सा मानकर चर्चा का विषय बनी हुई है.


यह भी पढ़ें: Pradeep Mishra in Indore: पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान का समर्थन, बोले- 'भारत पहले से ही...'