(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Liquor Ban: मध्य प्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर उमा भारती के समर्थन में उतरे ऊर्जा मंत्री, दिया बड़ा बयान
उमा भारती के शराबबंदी आंदोलन के समर्थन में अब राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी उतर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया है.
Liquor Ban In MP: मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी आंदोलन को नेताओं का साथ मिल रहा है. लेकिन शराबबंदी कब होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है. नेता भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. अब उमा भारती को ऊर्जा मंत्री प्रधुन्न सिंह तोमर का साथ मिला है. उन्होंने शराबबंदी आंदोलन को सही ठहराया है.
दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रधुन्नसिंह तोमर ने ग्वालियर दौरे के दौरान कहा कि शराबबंदी होनी चाहिए. लेकिन लोगों को भी जागरूक होना होगा. सरकार तो अपने स्तर पर काम कर रही है लोगों को भी शराब पीना छोड़ना होगा. एमपी में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार मांग उठा रही हैं.
इसे भी पढ़ें:
MP Politics: ‘सरकार मैं बनाती हूं और चलाता कोई और है’, उमा भारती के बयान के निकाले जा रहे कई मायने
जानें शराबबंदी पर क्या कहा था साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने?
इससे पहले उमा भारती को भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का साथ मिला था. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए. मैं खुलकर विरोध करती हूं इसमें तो कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा राजनीति करने वाले अपने घरों में शराब पीते होंगे इसलिए उन्हें पीड़ा होती है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश में शराबबंदी का समर्थन करते हुए कहा कि वह प्रदेश में शराबबंदी के लिए मुहिम चलाएंगी. 15 जनवरी के बाद से उनके नेतृत्व में शराबबंदी का अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में सरकार का भी सहयोग मांगा था. लेकिन शराबबंदी का अभियान अभी तक शुरू नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें: